Train Cancelled News: सफर से पहले पढ़ें ये जरूरी खबर, 1 जनवरी से 1 मार्च तक कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, ये है लिस्ट

Train Cancelled News: कोहरे के चलते रेलवे ने जनवरी से मार्च 2026 के बीच कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द करने का फैसला लिया है. यात्रा से पहले लिस्ट जरूर देखें.

Train Cancelled News: कोहरे के चलते रेलवे ने जनवरी से मार्च 2026 के बीच कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द करने का फैसला लिया है. यात्रा से पहले लिस्ट जरूर देखें.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Train Cancelled

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (NN)

Train Cancelled News: सर्दियों की दस्तक के साथ ही उत्तर भारत में कोहरे की समस्या आम हो जाती है और इसका सीधा असर रेल यातायात पर पड़ता है. जैसे-जैसे ठंड बढ़ती है, घना कोहरा ट्रेनों की रफ्तार और समय-सारिणी दोनों को प्रभावित करता है. इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने हर साल की तरह इस बार भी पहले से तैयारी शुरू कर दी है, ताकि यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता न हो.

Advertisment

इसलिए ट्रेनों का रोकना पड़ा संचालन

कोहरे के कारण न केवल ट्रेनें घंटों देरी से चलती हैं, बल्कि कई रूट्स पर ट्रेनों का संचालन रोकना भी मजबूरी बन जाता है. इसी वजह से रेलवे ने जनवरी से मार्च के बीच कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से कैंसिल करने का फैसला लिया है. खास तौर पर यूपी, बिहार, झारखंड और दिल्ली से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की कई जोड़ी ट्रेनें इस फैसले के दायरे में आई हैं.

ये है कैंसिल ट्रैनों की लिस्ट

 जनवरी–फरवरी/मार्च 2026 में रद्द रहने वाली ट्रेनें

क्रम संख्याट्रेन नंबरट्रेन का नामरद्द रहने की अवधि
118103टाटा–अमृतसर एक्सप्रेस1 जनवरी से 25 फरवरी 2026
218104अमृतसर–टाटा एक्सप्रेस1 जनवरी से 27 फरवरी 2026
312873हटिया–आनंद विहार एक्सप्रेस1 जनवरी से 26 फरवरी 2026
412874आनंद विहार–हटिया एक्सप्रेस1 जनवरी से 27 फरवरी 2026
522857संतरागाछी–आनंद विहार एक्सप्रेस1 जनवरी से 2 मार्च 2026
614617पूर्णिया कोर्ट–अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस1 जनवरी से 2 मार्च 2026
714618अमृतसर–पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस1 जनवरी से 28 फरवरी 2026
815903डिब्रूगढ़–चंडीगढ़ एक्सप्रेस1 जनवरी से 27 फरवरी 2026
915904चंडीगढ़–डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस1 जनवरी से 1 मार्च 2026
1015620कामाख्या–गया एक्सप्रेस1 जनवरी से 23 फरवरी 2026
1115619गया–कामाख्या एक्सप्रेस1 जनवरी से 24 फरवरी 2026
1215621कामाख्या–आनंद विहार एक्सप्रेस1 जनवरी से 26 फरवरी 2026
1315622आनंद विहार–कामाख्या एक्सप्रेस1 जनवरी से 27 फरवरी 2026
1422197कोलकाता–वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस1 जनवरी से 1 मार्च 2026
1512327हावड़ा–देहरादून उपासना एक्सप्रेस1 जनवरी से 27 फरवरी 2026
1612328देहरादून–हावड़ा उपासना एक्सप्रेस1 जनवरी से 28 फरवरी 2026
1714003मालदा टाउन–नई दिल्ली एक्सप्रेस1 जनवरी से 28 फरवरी 2026
1814004नई दिल्ली–मालदा टाउन एक्सप्रेस1 जनवरी से 26 फरवरी 2026
1914524अंबाला–बरौनी हरिहर एक्सप्रेस1 जनवरी से 24 फरवरी 2026
2014112प्रयागराज जंक्शन–मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस1 जनवरी से 25 फरवरी 2026
2114111मुजफ्फरपुर–प्रयागराज जंक्शन एक्सप्रेस1 जनवरी से 25 फरवरी 2026

क्या कहते हैं रेलवे अधिकारी

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, दिसंबर से फरवरी तक कोहरे का असर सबसे ज्यादा रहता है. ऐसे में समय पर संचालन बनाए रखना और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना बड़ी चुनौती बन जाता है. संभावित हादसों और अव्यवस्था से बचने के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने चरणबद्ध तरीके से 24 जोड़ी ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाने का निर्णय लिया है. यह कदम पूरी तरह एहतियातन उठाया गया है.

यह भी पढ़ें: Indian Railway: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे से थमी ट्रेनों की रफ्तार, देरी से चल रहीं राजधानी, दुरंतो, तेजस समेत कई गाड़ियां

Indian Railway utility Train cancelled
Advertisment