Indian Railway: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे से थमी ट्रेनों की रफ्तार, देरी से चल रहीं राजधानी, दुरंतो, तेजस समेत कई गाड़ियां

Indian Railway: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में आज भी कोहरा छाया हुआ है. जिसका असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर देखने को मिल रहा है. घने कोहरे के चलते दिल्ली से चलने वाली कई ट्रेनें आज देरी से चल रही हैं.

Indian Railway: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में आज भी कोहरा छाया हुआ है. जिसका असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर देखने को मिल रहा है. घने कोहरे के चलते दिल्ली से चलने वाली कई ट्रेनें आज देरी से चल रही हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Train running late due to fog

कोहरे से थमी ट्रेनों की रफ्तार Photograph: (File)

Indian Railway: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड और कोहरे से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. घने कोहरे के चलते सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ है. जहां सड़कों पर वाहन धीमी गति से चल रहे हैं तो वहीं कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं. इन ट्रेनों में साधारण, मेल एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें ही नहीं बल्कि कई प्रीमियम ट्रेनें भी शामिल हैं. जबकि रेलवे ने कई ट्रेनों को सर्दियों के मौसम तक रद्द कर दिया है.

Advertisment

घने कोहरे के चलते सड़कों पर रेंग रहे वाहन

आज यानी शनिवार को दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है. जिसके चलते दृश्यता काफी कम हो गई है. जिसके चलते सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं. घने कोहरे की वजह से दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) से गुजरने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही हैं. वहीं नई दिल्ली-सियालदह राजधानी और नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी जैसी ट्रेनें 12-12 घंटे की देरी से चल रही हैं. वहीं कई ट्रेनें 4 से 11 घंटे की देरी से चल रही है.

कड़ाके की ठंड में बढ़ी यात्रियों की मुश्किल

वहीं घने कोहरे और ठंड के चलते देरी से चल रही ट्रेनों ने यात्रियों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. ट्रेनों के लेट चलने की वजह से यात्रियों को कई-कई घंटों तक रेलवे स्टेशनों पर इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचना किसी चुनौती से कम नहीं दिख रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरा से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है, ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी है.

12 घंटे की तक देरी से चल रहीं ट्रेनें

1. ट्रेन संख्या 12314- नई दिल्ली-सियालदह राजधानी 12 घंटे की देरी से चल रही है.
2. वहीं गाड़ी संख्या 12306- नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस भी 12 घंटे लेट चल रही है.
3. ट्रेन नंबर 12310- नई दिल्ली-राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस साढ़े दस घंटे की देरी से चल रही है.
4. उधर गाड़ी संख्या 022812- नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस चार घंटे 40 मिनट की देरी से चल रही है.
5. ट्रेन नंबर 12394- नई दिल्ली-राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 9 घंटे 30 मिनट की देरी से चल रही है.
6. गाड़ी संख्या 12802- आनंद विहार-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से चल रही है.
7. ट्रेन नंबर 22362- नई दिल्ली-राजेंद्र नगर अमृत भारत एक्सप्रेस आठ घंटे की देरी से चल रही है.
8. जबकि गाड़ी संख्या 12392- नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से चल रही है.
9. ट्रेन नंबर 22406- आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ एक्स्प्रेस चार घंटे की देरी से चल रही है.
10. गाड़ी संख्या 12988- अजमेर-सियालदह सुपरफास्ट एक्सप्रेस दो घंटे लेट चल रही है.

Indian Railway
Advertisment