rbi rules for exchanging : पड़ोसी का मत बदलवा देना 2000 का नोट, 7 साल की हो सकती है जेल

अगर आपके पास खुद के 2000 रुपये के नोट हैं तो आप आरबीआई के कार्यालय जाकर उन्हें बदलवा सकते हैं. अगर वह नोट आपके पड़ोसी के हैं तो ऐसा करना आपको मुसीबत में डाल सकता है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
rbi

2000 का नोट बदलवाने से पहले रखें ये ध्‍यान. Photograph: (social media )

19 मई 2023 को RBI ने घोषणा की थी कि 2000 के नोटों को चलन से बाहर किया जा रहा है. उस समय  2000 के नोटों का कुल मूल्य लगभग 3.56 लाख करोड़ था जो 31 दिसंबर 2024 तक घटकर सिर्फ 6,691 करोड़ रह गया है. लेक‍िन बड़ी बात यह है क‍ि डेढ़ साल न‍िकलने के बाद अभी बहुत बड़ी रकम मार्केट में है जो 2 हजार के नोट के रूप में है. अब यद‍ि आपका पड़ोसी आपको 2 हजार का नोट देकर कहता है क‍ि जरा बैंक से इसे बदलवा लाना तो यह एक बड़ा अपराध है ज‍िसके ल‍िए 7 साल तक की जेल हो सकती है. 

Advertisment

दरअसल, अगर आपके पास खुद के 2000 रुपये के नोट हैं तो आप आरबीआई के कार्यालय जाकर उन्हें बदलवा सकते हैं. अगर वह नोट आपके पड़ोसी के हैं तो ऐसा करना आपको मुसीबत में डाल सकता है. इसमें आप मनी लॉन्ड्रिंग या धोखाधड़ी के तहत पकड़े जा सकते हैं और आप पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है. आरबीआई के इस मामले में सख्‍त रूल्‍स हैं. वही व्यक्ति अपने खाते में पैसे जमा कर सकता है या नोट बदलवा सकता है जिसके नाम पर खाता खुला हो. अगर कोई दूसरा इस काम को करता है तो उस पर पीएमएलए यानी प्रीवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत एक्‍शन हो सकता है.

ये भी पढ़ें: PF खाते में दो बैंक अकाउंट जोड़ने का यह है आसान तरीका

हो सकती है 3 से 7 साल तक की सजा

तो इस तरह पड़ोसी के 2 हजार के नोट बदलवाना धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग माना जाता है और यद‍ि यह आरोप साब‍ित हो जाते हैं तो उसकी संपत्ति जप्त की जा सकती है और 3 से 7 साल तक की सजा सुनाई जा सकती है. वहीं, धोखाधड़ी के केस में जुर्माने के साथ 7 साल तक की सजा सुनाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें: Rules Change: 1 जनवरी से बदल चुके हैं ये न‍ियम, आम जनता पर पड़ा असर

इस प्रक‍िया से बदलवा सकते हैं 2000 के नोट 

तो अब आप समझ गए होंगे क‍ि आरबीआई के पास जाकर कोई भी व्यक्ति अपने नोट ही बदल सकता है. इसके लिए उसे आरबीआई के बताए गए नियमों के तहत जाकर नोट बदलने की प्रक्रिया को कंप्लीट करना होता है. अगर आप पड़ोसी की मदद करने के चक्‍कर में रह गए तो आपकी भी शामत आनी तय है. 

latest utility news today 2000 Note Exchange Process 2000 note cover utility hindi news Utilities news utility news today 2000 note ban trending utility news utility news News Utility News Latest News utility news utility news in hindi 2000 note news 2000 note exchange rules in hindi Latest Utility News utility news in hindi 2000 note exchange news today in hindi 2000 Note Exhange Utilities utility latest news utility breking news RBI Utilities news in Hindi utility Utilities news in hidni 2000 note exchange last date 2000 note circulation 2000 note 2000 Note Change Process
      
Advertisment