19 मई 2023 को RBI ने घोषणा की थी कि 2000 के नोटों को चलन से बाहर किया जा रहा है. उस समय 2000 के नोटों का कुल मूल्य लगभग 3.56 लाख करोड़ था जो 31 दिसंबर 2024 तक घटकर सिर्फ 6,691 करोड़ रह गया है. लेकिन बड़ी बात यह है कि डेढ़ साल निकलने के बाद अभी बहुत बड़ी रकम मार्केट में है जो 2 हजार के नोट के रूप में है. अब यदि आपका पड़ोसी आपको 2 हजार का नोट देकर कहता है कि जरा बैंक से इसे बदलवा लाना तो यह एक बड़ा अपराध है जिसके लिए 7 साल तक की जेल हो सकती है.
दरअसल, अगर आपके पास खुद के 2000 रुपये के नोट हैं तो आप आरबीआई के कार्यालय जाकर उन्हें बदलवा सकते हैं. अगर वह नोट आपके पड़ोसी के हैं तो ऐसा करना आपको मुसीबत में डाल सकता है. इसमें आप मनी लॉन्ड्रिंग या धोखाधड़ी के तहत पकड़े जा सकते हैं और आप पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है. आरबीआई के इस मामले में सख्त रूल्स हैं. वही व्यक्ति अपने खाते में पैसे जमा कर सकता है या नोट बदलवा सकता है जिसके नाम पर खाता खुला हो. अगर कोई दूसरा इस काम को करता है तो उस पर पीएमएलए यानी प्रीवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत एक्शन हो सकता है.
ये भी पढ़ें: PF खाते में दो बैंक अकाउंट जोड़ने का यह है आसान तरीका
हो सकती है 3 से 7 साल तक की सजा
तो इस तरह पड़ोसी के 2 हजार के नोट बदलवाना धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग माना जाता है और यदि यह आरोप साबित हो जाते हैं तो उसकी संपत्ति जप्त की जा सकती है और 3 से 7 साल तक की सजा सुनाई जा सकती है. वहीं, धोखाधड़ी के केस में जुर्माने के साथ 7 साल तक की सजा सुनाई जा सकती है.
ये भी पढ़ें: Rules Change: 1 जनवरी से बदल चुके हैं ये नियम, आम जनता पर पड़ा असर
इस प्रकिया से बदलवा सकते हैं 2000 के नोट
तो अब आप समझ गए होंगे कि आरबीआई के पास जाकर कोई भी व्यक्ति अपने नोट ही बदल सकता है. इसके लिए उसे आरबीआई के बताए गए नियमों के तहत जाकर नोट बदलने की प्रक्रिया को कंप्लीट करना होता है. अगर आप पड़ोसी की मदद करने के चक्कर में रह गए तो आपकी भी शामत आनी तय है.