/newsnation/media/media_files/2024/12/29/AsJDfJGxH5kgWKjBksEZ.jpg)
Ration Card update Photograph: (Ration Card update)
Ration Card Update: केंद्र सरकार ने नव वर्ष यानी 2025 की शुरुआत से पहले ही राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया गया है. खबर यह है कि 1 जनवरी 2025 से पूरे देश में राशन कार्ड से जुड़ी कई योजनाओं में बड़ा अपडेट होने वाला है, जिसका सीधा असर हर परिवार पर पड़ेगा. आज हम आपको राशन कार्ड से जुड़ी योजनाओं में होने वाले बदलावों को पूरी जानकारी देंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में राशन कार्ड केवल सरकार की तरफ से रियायती दरों में मिलने वाले खाद्दान का ही दस्तावेज नहीं है, बल्कि नागरिक की पहचान से जुड़ा एक महत्वपूर्ण दस्तावेज भी है.
इस क्रम में नए साल के लिए सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए कई बड़े बदलाव किए हैं. ये बदलाव राशन वितरण प्रणाली में तो बड़ा सुधार लाएंगे ही, साथ ही गरीब और जरूरत मंद लोगों की जीवनशैली को बेहतर भी बनाएंगे.
राशन वितरण प्रणाली में होने वाले बड़े बदलाव
1- 2025 में राशन वितरण प्रक्रिया में सुधार किया जाएगा. इस दौरान ऐसे लोगों को ट्रैक किया जाएगा, जो अपात्र होने के बावजूद फ्री राशन स्कीम का लाभ उठा रहे हैं. इसके साथ ही बाजार में राशन की कालाबाजारी पर भी काबू पाया जाएगा.
2- हेल्थ सिक्योरिटी और पोषण योजना
केंद्र सरकार ने फ्री राशन योजना के साथ ही राशन कार्ड धारकों के लिए नई पोषण योजना की भी शुरुआत की है. इस योजना के तहत अब गरीब व जरूरतमंद लोगों को फ्री राशन ही नहीं, मिलेगा बल्कि हाई क्वालिटी वाला पोषक आहार भी उपलब्ध कराया जाएगा.
3- अतिरिक्त अनाज की सप्लाई
नई साल की शुरुआत से राशन कार्ड धारकों को हर महीने अतिरिक्त अनाज की सप्लाई भी की जाएगी. इसके अंतर्गत राशन कार्ड धारकों को चावल, गेहूं और दालों की अतिरिक्त आपूर्ति की जाएगी ताकि परिवार को भर पेट और बेहतर खाना मिल सके. सरकार ने यह कदम आर्थिक तंगी के शिकार लोगों के लिए उठाया है.
4- डिजिटल राशन कार्ड की शुरुआत
दरअसल, 2025 से डिजिटल राशन कार्ड की भी शुरुआत हो रही है. इसका फायदा यह होगा कि राशन कार्ड धारक अब अपने राशन कार्ड को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकेंगे, जिसको वो अपनी सुविधानुसार कहीं भी आसानी से दिखा सकेंगे. इस सुविधा से राशन वितरण प्रक्रिया आसान और सरल बन सकेगा. साथ ही धोखाधड़ी की संभावना भी शून्य रह जाएंगी.
यह खबर भी पढ़ें-आफत! छा जाएगा अंधेरा, वीरान हो जाएंगे सड़कें और पसर जाएगा सन्नाटा! मौसम विभाग की चेतावनी से मचा हड़कंप!
5- महिलाओं की चांदी
सरकार जल्द ही महिला राशन कार्ड धारकों के लिए एक खास प्रोग्राम शुरू करने वाली है. इस प्रोग्राम के अंतर्गत महिलाओं को फ्री किट, घरेलू यूज के सामान (साबुन, शैंपू आदि) उपलब्ध कराया जाएगा. इससे महिलाओं के जीवन स्तर में बड़ा बदलाव आएगा.