New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/13/snJBhL9jaBwItDhcuQzc.jpg)
Weather Forecast Today Photograph: (Weather Forecast Today )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Weather Forecast Today Photograph: (Weather Forecast Today )
Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर समेत कई हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. 27 दिसंबर को दिन भर हुई बरसात ने ठंड और बढ़ा दी है. इसके बाद मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा वेदर रिपोर्ट में 28 दिसंबर सुबह हल्का कोहरा और रात में बूंदा बंदी होने की संभावना जताई गई है. आपको जानकर हैरानी होगी कि मौसम के करवट लेने के बाद दिल्ली का एक्यूआई 281 तक पहुंच गया. लगातार हो रही बरसात की वजह से दिल्ली का तापमान भी गिर गया है. दिन का अधिकतम तापमान अभी जहां 23 डिग्री सेल्सियस तक चल रहा था, वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहेगा.
अभी पिछले दो-तीन दिनों से एक एक्टिव वेस्टर्न डिस्टरबेंस इन्फ्लुएंस कर रहा था. एनसीआर दिल्ली की बात करें तो कल रेनफॉल एक्टिविटी रहा. वेस्टर्न डिस्टरबेंस की बात करें तो फरीदाबाद, गुड़गांव, नोएडा और गाजियाबाद में भी बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. दिल्ली के मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आज भी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद में भारी बरसात की चेतावनी जारी की गई है. दिल्ली मौसम केंद्र की ओर से जानकारी में बताया गया कि दिल्ली का अधिकतम तापमान आज यहां 16° सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिी सेल्सियस तक रहेगा. नोएडा का अधिकतम तापमान आज 18° सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. गाजियाबाद का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12° सेल्सियस रहेगा.
वहीं बात अगर गुरुग्राम की करें तो इसका अधिकतम तापमान आज 17° सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 11° सेल्सियस तक रहेगा. बता दें कि साल 1923 में दिसंबर के महीने में लगभग 77 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई थी. वहीं 1997 में दिसंबर के महीने में यह 71 रिकॉर्ड किया गया था. जबकि 1936 में 68 मिमी रिकॉर्ड हुई थी. दिसंबर में साल 2024 पांचवा भिगा देने वाला महीना रहा. इस महीने करीब 42 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई. बता दें दिल्ली-एनसीआर में एक और 30 जनवरी तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर का दिन पूरे दिल्ली में सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया. इस सीजन का सबसे ठंडा दिन 27 दिसंबर ही रहा.