/newsnation/media/media_files/2025/03/20/gb3hnKmXjn9YTMnCRGqK.jpg)
Ration Card Update
Ration Card: अगर आप राशन कार्ड के जरिए मुफ्त या सस्ती दरों पर अनाज का लाभ लेते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. सरकार ने सभी राशन कार्ड लाभार्थियों के लिए e-KYC कराना अनिवार्य कर दिया है. तय समय सीमा के अनुसार 31 दिसंबर 2025 तक e-KYC पूरा नहीं कराने पर 1 जनवरी से राशन मिलना बंद हो सकता है. इसके साथ ही राशन कार्ड से जुड़ी करीब 7 सरकारी योजनाओं का लाभ भी रुक सकता है.
क्यों उठाया जा रहा ये कदम
दरअसल, सरकार फर्जी और अपात्र लाभार्थियों को योजना से बाहर करने के लिए e-KYC प्रक्रिया लागू कर रही है. इसके तहत राशन कार्ड को आधार से लिंक कर पहचान की पुष्टि की जा रही है. अच्छी बात यह है कि इसके लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे मोबाइल फोन से ही यह काम आसानी से कर सकते हैं.
घर बैठे ऐसे करें राशन कार्ड e-KYC
राशन कार्ड e-KYC के लिए आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट होना जरूरी है. सबसे पहले अपने मोबाइल में ‘मेरा KYC’ और ‘Aadhaar FaceRD’ ऐप डाउनलोड करें. ऐप खोलने के बाद अपनी लोकेशन दर्ज करें. इसके बाद आधार नंबर, कैप्चा और आपके मोबाइल पर आए OTP को भरें. सारी जानकारी स्क्रीन पर दिखने लगेगी. अब Face e-KYC का विकल्प चुनें. कैमरा ऑन होते ही अपनी फोटो क्लिक कर सबमिट करें. कुछ ही सेकंड में आपकी e-KYC प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
e-KYC स्टेटस कैसे चेक करें
अगर आपने पहले ही e-KYC करा लिया है, तो एक बार स्टेटस जरूर जांच लें. इसके लिए ‘मेरा KYC’ ऐप खोलें, लोकेशन डालें और आधार नंबर व OTP दर्ज करें. अगर e-KYC पूरी हो चुकी होगी, तो स्टेटस में ‘Y’ लिखा दिखाई देगा.
ऑफलाइन तरीका भी है आसान
अगर मोबाइल ऐप काम नहीं कर रहा है या तकनीकी दिक्कत आ रही है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप नजदीकी राशन दुकान पर जाकर भी e-KYC करा सकते हैं. वहां POS मशीन से अंगूठे या उंगलियों के निशान के जरिए वेरिफिकेशन किया जाएगा. इसके लिए आपको आधार कार्ड और राशन कार्ड साथ ले जाना होगा. समय रहते e-KYC कराना बेहद जरूरी है, ताकि नए साल से आपका राशन और सरकारी योजनाओं का लाभ बिना रुकावट मिलता रहे.
यह भी पढ़ें: Bihar News: राशन डीलर बनने का सुनहरा मौका! बिहार में खुलेंगी 4942 नई सरकारी राशन दुकानें, जानिए पूरी प्रक्रिया
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us