देश के लोगों के लिए भारत सरकार बहुत सारी योजनाएं चलाती है. देश के अलग-अलग लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता है. देश में आज भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो दो वक्त के खाने का इंतजाम नहीं कर पाते. ऐसे ही गरीब और जरुरतमंद लोगों को भारत सरकार बेहद कम दाम पर मुफ्त राशन देती है. सरकार इसके लिए राशन कार्ड जारी करती है. मुफ्त राशन की सुविधा मिलती है.
जम्मू-कश्मीर सरकार ने हाल में करीब 1.27 लाख लोगों के राशन ब्लॉक कर दिए हैं. इन्हें अब सरकार की ओर से नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत मुफ्त राशन नहीं मिलेगा.
अगर किसी व्यक्ति का राशन कार्ड किसी वजह से ब्लॉक होता है तो उसे कैसे अनब्लॉक करवाया जाएगा. इसके लिए क्या-क्या प्रक्रिया होगी और किन दस्तावेजों को जमा करवाना होगा. आइये आपको बताते हैं.
राशन कार्ड पर मिलने वाला
दरअसल, बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जो राशन कार्ड की पात्रता पूर्ण नहीं करते. बावजूद इसके वे राशन कार्ड बनवा लेते हैं. साल 2013 से अब तक जम्मू-कश्मीर में 1,27,872 फर्जी और डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाए जाएंगे. राशन कार्ड कैंसिल करने या ब्लॉक करने का मतलब है कि आपको राशन कार्ड पर मिलने वाला लाभ बंद हो जाएगा. अगर आपका राशन कार्ड भी किसी वजह से बंद हो गया है, जिसके बारे में आपको लगता है कि ये सही कारण नहीं है तो आप उसे दोबारा अनब्लॉक करवा सकते हैं या फिर दूसरा राशन कार्ड बनवा सकते हैं.
राशन कार्ड के लिए करें आवेदन
आपको इसके लिए नजदीकी खाद्य आपूर्ति कार्यालय जाना पड़ेगा. वहां आपको दस्तावेज के साथ-साथ इस बात का प्रमाण देना होगा कि आप राशन कार्ड के लिए पात्र हैं. आपको राशन कार्ड के लिए दोबारा आवेदन करना होगा और नया राशन कार्ड लेना होगा. ध्यान देने वाली बात है कि एक बार ब्लॉक और कैंसिल हुआ राशन कार्ड दोबारा अनब्लॉक नहीं होता है.