पहलगाम हादसे के बाद रेलवे का कदम: दिल्ली-कटरा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

Special Train From Katra To Delhi: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह से सैकड़ों श्रद्धालु और पर्यटक यहां फंसे हुए थे. ऐसे में भारतीय रेलवे ने एक राहत भरी पहल करते हुए दिल्ली और कटरा के बीच स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू की है. 

Special Train From Katra To Delhi: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह से सैकड़ों श्रद्धालु और पर्यटक यहां फंसे हुए थे. ऐसे में भारतीय रेलवे ने एक राहत भरी पहल करते हुए दिल्ली और कटरा के बीच स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू की है. 

author-image
Priya Singh
एडिट
New Update
Special Train From Katra To Delhi

Special Train From Katra To Delhi Photograph: (Freepik)

Special Train From Katra To Delhi: हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद फंसे हुए यात्रियों और श्रद्धालुओं की मदद के लिए भारतीय रेलवे ने एक विशेष ट्रेन सेवा शुरू की है. इस पहल का मकसद उन लोगों को सुरक्षित और समय पर घर पहुंचाना है जो असुरक्षित माहौल के कारण वापसी की राह देख रहे थे.

Advertisment

Train Cancelled : भारतीय रेलवे ने कैंसिल कर दी इतनी ट्रेनें, तुरंत चेक कर लें लिस्ट

स्पेशल ट्रेन की जानकारी 

  • ट्रेन नंबर: 04612
  • स्टार्टिंग स्टेशन: श्री माता वैष्णो देवी (SMVD) कटरा
  • डेस्टिनेशन: नई दिल्ली
  • डिपार्चर टाइम: रात 9:20 बजे (SMVD कटरा से)
  • अराइवल टाइम: सुबह 9:30 बजे (नई दिल्ली)
  • स्टॉप्स: उधमपुर और जम्मू तवी

कोच की व्यवस्था

इस ट्रेन में कुल मिलाकर कई तरह की श्रेणियों को शामिल किया गया है ताकि सभी प्रकार के यात्रियों को सुविधा मिल सके. इसमें 7 जनरल डिब्बे, 8 स्लीपर क्लास कोच, 2 थर्ड एसी कोच, 1 थर्ड एसी इकॉनमी कोच, 2 लगेज-कम-ब्रेक वैन शामिल हैं. 

यात्रियों के लिए अन्य सुविधाएं

कटरा, उधमपुर और जम्मू तवी स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाए गए हैं, जहां यात्री जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. टिकट इन स्टेशनों पर काउंटर से आसानी से उपलब्ध हैं.

सड़क मार्ग की स्थिति

गंभीर बारिश और भूस्खलन के कारण बंद हुई जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे को अब एकतरफा ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है, जिससे राहत और निकासी का काम और भी आसान हो गया है.

यह भी पढ़ें: Summer Special Trains गर्मियों में सफर हुआ आसान, रेलवे चलाएगा 10 नई समर स्पेशल ट्रेनें

एयरलाइंस की भी बड़ी राहत

स्पाइसजेट ने 22 अप्रैल से पहले बुक हुई फ्लाइट्स के लिए कैंसिलेशन और रीशेड्यूलिंग चार्ज माफ कर दिए हैं. एयर इंडिया ने भी 30 अप्रैल तक के लिए मुफ्त रीसकेड्यूलिंग और फुल रिफंड का ऐलान किया है. श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई जाने वाली फ्लाइट्स के किराए को भी कैप किया गया है. 

रेलवे, एयरलाइंस और लोकल प्रशासन की यह संयुक्त कोशिश दिखाती है कि आपदा के समय में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सबसे पहले रखी जा रही है. ऐसे समय में जरूरी है कि सभी यात्री अधिकारियों की बातों का पालन करें और केवल आधिकारिक चैनलों से अपडेट लेते रहें.

INDIAN RAILWAYS Utilities Utilities news Utilities news in Hindi Pahalgam Attack Special Train From Katra To Delhi Special Train From Jammu to Delhi Train From Katra To Delhi
      
Advertisment