सभी आय वर्ग के लोग इस योजना में कर सकते हैं निवेश, FD से कहीं अधिक मिलता है ब्याज

Post Office NSC Scheme: पोस्ट ऑफिस की NSC योजना निवेश का सुरक्षित और बेहतरीन विकल्प है. इसमें आपको बैंक की एफडी से अधिक ब्याज मिलता है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Post Office Scheme

आज के दौर हर कोई निवेश करना चाहता है. सभी को सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प चाहिए. अगर आप एक ऐसी योजना की तलाश में हैं, जो निश्चित रिटर्न और कर लाभ दे तो पोस्ट ऑफिस की एनएससी योजना आपको लिए बेस्ट हो सकती है. यह योजना खास तौर पर मध्यम और कम आय वर्ग वाले लोगों को सेविंग्स के लिए प्रोत्साहित करती है. योजना छोटी-छोटी बचत से बड़े-बड़े फंड बनाने में मदद करती है.  

Advertisment

पोस्ट ऑफिस NSC स्कीम क्या है?

राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी योजना है, जो एफडी की तरह से काम करती है. एकमुश्त राशि का निवेश करके आप एक निश्चित सेविंग करके कुछ समय बाद अच्छा-खासा रिटर्न पा सकते हैं. योजना की ब्याज दर सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है. पोस्ट ऑफिस की खास स्कीम बैंकों की टैक्स सेविंग एफडी से बेहतर प्रदर्शन करती है.  

अब आप यह खबर भी पढ़ें- ISKCON Pujari Arrest: भारत के बयान पर बांग्लादेश की प्रतिक्रिया, कहा- तथ्यों को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं

ब्याज दर और रिटर्न

2024 की अप्रैल-जून तिमाही में योजना की ब्याज दर में बढ़ोत्तरी की गई है. इस पर 7.7 प्रतिशत का सालाना ब्याज दिया जा रहा है. बैंक सेविंग एफडी पर 7 प्रतिशत ब्याद देती है. यह योजना इसलिए भी खास है कि क्योंकि इसमें टैक्स का भी फायदा मिलता है. आपकी बचत इससे और भी फायदेमंद हो सकती है.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- महिला अधिकारियों में बहुत ईगो है: सैन्य रिपोर्ट में बताया गया- जूनियरों के साथ लेडी CO का रिलेशनशिप क्यों है टॉक्सिक; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

ऐसे कर सकते हैं निवेश

आप भी अगर योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस में खाता खोलना होगा. 1000 रुपये से निवेश की शुरुआत की जा सकती है. 100 के हिसाब से आप अपनी निवेश राशि को बाद में बढ़ा सकता है. इस योजना में अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है. इसमें छोटे-बड़े दोनों निवेशक निवेश कर सकते हैं. आप अगर 80 हजार रुपये का एकमुश्त निवेश करते हैं तो पांच साल बाद आपको ₹1,15,923 का रिटर्न मिलेगा. इसमें 35,923 आपकी ब्याज की आय है. खास बात है कि इस योजना में आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत टैक्स में छूट मिलती है.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Jay Bhattacharya: कोरोना को फैलने दो बोलने वाले भट्टाचार्य अब विकसित करेंगे वैक्सीन-दवाईयां, WHO भी कर चुका है विरोध 

Post Office Scheme post office schemes
      
Advertisment