Government Business Loan Scheme: सरकार बिजनेस करने के लिए दे रही है 20 लाख रुपये, जानें क्या है स्कीम

Government Business Loan Scheme: अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन पैसे नहीं है तो सरकार की लोन योजनाएं आपके काम आ सकती हैं. पीएम मुद्रा योजना समेत अन्य स्कीम के जरिए 50 हजार से लेकर 20 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है. हम आपको इस खबर में पात्रता, डॉक्यूमेंट्स, और अप्लाई प्रोसेस क्या है? सब कुछ बताएंगे.

Government Business Loan Scheme: अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन पैसे नहीं है तो सरकार की लोन योजनाएं आपके काम आ सकती हैं. पीएम मुद्रा योजना समेत अन्य स्कीम के जरिए 50 हजार से लेकर 20 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है. हम आपको इस खबर में पात्रता, डॉक्यूमेंट्स, और अप्लाई प्रोसेस क्या है? सब कुछ बताएंगे.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Government Business Loan Scheme

पीएम मुद्रा योजना Photograph: (NN/Grok AI)

Government Business Loan Scheme: अगर आप बिजनेस करने की सोच रहे हैं और आपके पास शुरुआती पूंजी नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. केंद्र सरकार की कई योजनाएं ऐसी हैं, जिनके जरिए आप बिजनेस शुरू करने के लिए लोन ले सकते हैं. इन योजनाओं का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वरोजगार और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है.

Advertisment

क्या है पीएम मुद्रा योजना? 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत छोटे कारोबारियों और उद्यमियों को बिना गारंटी लोन दिया जाता है. इस योजना के अंतर्गत 50 हजार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है. यह लोन मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेडिंग और सर्विस सेक्टर से जुड़े कारोबार के लिए दिया जाता है.

लोन की कैटेगरी समझें

पीएम मुद्रा योजना में लोन को तीन प्रमुख श्रेणियों में बांटा गया है. शिशु लोन के तहत 50 हजार रुपये तक की राशि मिलती है, जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए होती है. किशोर लोन 50 हजार से 5 लाख रुपये तक होता है, जिसका इस्तेमाल बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए किया जाता है. तरुण लोन 5 लाख से 10 लाख रुपये तक मिलता है. इसके अलावा बड़े स्तर पर कारोबार बढ़ाने के लिए सरकार की अन्य योजनाओं के तहत 10 लाख से 20 लाख रुपये तक का लोन भी लिया जा सकता है.

कौन ले सकता है इस योजना का लाभ?

इस योजना का लाभ वही व्यक्ति ले सकता है जो भारत का नागरिक हो और जिसकी उम्र 18 साल या उससे अधिक हो. आवेदक किसी बैंक का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए. साथ ही उसका क्रेडिट स्कोर संतोषजनक होना जरूरी है. सही प्रोफाइल होने पर बैंक आसानी से लोन अप्रूव कर देता है.

पीएम मुद्रा योजना के लिए डॉक्यूमेंट्स क्या लगेंगे? 

लोन के लिए आवेदन करते समय आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बिजनेस प्रोजेक्ट रिपोर्ट और बैंक से जुड़ी जरूरी जानकारी देनी होती है. कुछ मामलों में बैंक अतिरिक्त दस्तावेज भी मांग सकता है.

कैसे करें आवेदन?

लोन लेने की प्रक्रिया काफी आसान है. इसके लिए आवेदक को अपने नजदीकी राष्ट्रीयकृत बैंक या उस बैंक में जाना होता है जहां पर आवेदनकर्ता का खाता हो. वहां लोन आवेदन फॉर्म भरकर जरूरी दस्तावेज जमा करने होते हैं. बैंक डॉक्यूमेंट्स की जांच के बाद लोन अप्रूव करता है और राशि सीधे खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है. इसके बाद आप अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. इसके अलाव आप udyamimitra पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- MGNREGA Repeal Plan:'VB-G RAM G' बिल पेश होते ही सामने आया Priyanka Gandhi का रिएक्शन, किए कई सवाल

FAQ

प्रश्न: मुद्रा योजना पर ब्याज दर कितना देना होगा?
उतर: मुद्रा योजन पर ब्याज दर 6.0 परसेंट 8 परसेंट तक जा सकता है. 

प्रश्न: क्या सभी लोग मुद्रा योजना का लाभ ले सकते हैं? 
उतर: हां, अगर आप भारत के नागरिक हैं और लोन डिफॉल्टर नहीं है तो ले सकते हैं. 

प्रश्न: क्या मुद्रा योजना के लिए सिबिल स्कोर की जरुरत है? 
उतर: नहीं, बस आप लोन डिफॉल्टर नहीं होने चाहिए.

प्रश्न: मुद्रा योजना कितने दिन में पास हो जाता है?
उतर: 7-8 दिनों के अंदर पास हो जाता है. 

प्रश्च: बिजनेस प्रोजेक्ट रिपोर्ट क्या होता है?
उतर: बिजनेस प्रोजेक्ट रिपोर्ट का मतलब होता है कि आप जो बिजनेज करने वाले हैं, उसके बारे में आपको जानकारी देनी होती है. बैंक ये जानना चाहता है कि आप कौन सा बिजनेस और कैसे करेंगे. 

ये भी पढ़ें- बैंक क्रेडिट में 11.5 प्रतिशत की वृद्धि, अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत : केंद्र

Government scheme
Advertisment