/newsnation/media/media_files/2025/01/02/ehpO4Sia9CFSTJFdjBnN.png)
Photograph: (social media)
आज (20 अक्टूबर) देशभर में दीपों का त्योहार दिवाली पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस बार किसानों के लिए दिवाली की खुशी दोगुनी हो सकती है, क्योंकि उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना की 21वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. इस योजना के तहत सरकार हर चार महीने में पात्र किसानों के खाते में 2,000 रुपए भेजती है. पहले यह उम्मीद थी कि धनतेरस पर पैसा आ जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब दिवाली के दिन किसान भाइयों की निगाहें अपने बैंक खातों पर टिकी हैं.
क्या आज आएगी 21वीं किस्त?
फिलहाल केंद्र सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. हालांकि, ऐसा पहले भी कई बार देखा गया है कि सरकार बिना पूर्व सूचना के सीधे किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर कर देती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ किसानों को 21वीं किस्त पहले ही मिल चुकी है. इस वजह से बाकी राज्यों के किसानों को भी उम्मीद है कि दिवाली पर उनके खाते में रकम आ सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स का दावा- नवंबर में हो सकता है ऐलान
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि मोदी सरकार नवंबर के पहले सप्ताह में 21वीं किस्त जारी कर सकती है. माना जा रहा है कि यह ऐलान बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले हो सकता है. हालांकि, बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण इस पर संशय बना हुआ है. नियमों के अनुसार, नई योजनाएं चुनाव अवधि में घोषित नहीं की जा सकतीं, लेकिन पहले से स्वीकृत योजनाओं का भुगतान जारी रह सकता है.
किन राज्यों को मिल चुकी है किस्त?
आपको बता दें कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 26 सितंबर 2025 को पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के किसानों को 21वीं किस्त जारी की थी. इसके बाद 7 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के किसानों को भी किस्त का लाभ मिला. यह भुगतान उन किसानों के लिए अग्रिम राहत के रूप में किया गया था जो बाढ़ और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित हुए थे.
कैसे चेक करें पीएम किसान योजना की स्थिति?
जो किसान यह जानना चाहते हैं कि उनके खाते में किस्त आई या नहीं, वे आसानी से अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
1. pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
2. ‘लाभार्थी स्थिति (Beneficiary Status)’ पर क्लिक करें.
3. अपना आधार नंबर या खाता संख्या दर्ज करें.
4. ‘डेटा प्राप्त करें’ पर क्लिक करें.
5. इसके बाद स्क्रीन पर आपकी भुगतान स्थिति दिखाई देगी.
e-KYC अनिवार्य, ऐसे करें पूरा
पीएम किसान योजना के तहत किस्त पाने के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) जरूरी है. इसे तीन तरीकों से पूरा किया जा सकता है:-
OTP आधारित e-KYC: पीएम किसान पोर्टल पर उपलब्ध.
बायोमेट्रिक e-KYC: नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर.
चेहरा प्रमाणीकरण आधारित e-KYC: पीएम किसान मोबाइल ऐप के जरिए.
अगर आप मोबाइल से ही ई-केवाईसी करना चाहते हैं, तो PM Kisan Mobile App और Aadhaar Face RD App डाउनलोड करें, लॉगिन करें, और चेहरा स्कैन करके प्रक्रिया पूरी करें.
यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana 21st Installment: इन किसानों को नहीं मिलेगा PM किसान योजना का लाभ, होगा बड़ा बदलाव