PM Kisan Yojana में किसानों की हो सकती है अब मौज

पीएम क‍िसान योजना को ट्रस्‍ट बेस्‍ड स‍िस्‍टम के तहत ड‍िजाइन क‍िया गया है जहां क‍िसी कोई भी राज्‍य अपने यहां के क‍िसान को सेल्‍फ ड‍िक्‍लेरशन के आधार पर चयन करता है. जब बाद में फर्जी क‍िसान इसमें घुस गए तो फ‍िर कई तकनीकी हस्तक्षेप लागू किए हैं.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
PM Kisan Yojana update

PM Kisan Yojana में क‍िसानों की होने वाली है, कुछ को लग सकता है 440 वोल्‍ट का झटका Photograph: (social media )

पीएम किसान योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी और इसके तहत किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार की राशि तीन समान किस्तों में दी जाती है. अभी तक 18 क‍िस्‍त आ चुकी हैं और क‍िसान 19वीं क‍िस्‍त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisment

कुछ क‍िसान भले ही 19वीं क‍िस्‍त के ल‍िए इंतजार में हों लेक‍िन कुछ क‍िसानों को इस बार 440 वोल्‍ट का झटका लगने वाला है. इसका कारण है क‍ि आधार-आधारित भुगतान प्रणाली, ई-केवाइसी प्रक्र‍िया, भूम‍ि र‍िकॉर्ड का डिजिटलीकरण जैसे मानकों को पूरा नहीं करते हैं, उन्‍हें योजना से बाहर कर द‍िया जाएगा. अगर वह इन पैरामीटर्स को बाद में पूरा करते हैं तो उनकी रुकी हुई क‍िस्‍तें जारी कर दी जाएंगी. 

ये भी पढ़ें: sambhal News: संभल में एक और हैरतअंगेज खुलासा, अब मिली पृथ्वीराज चौहान की बावड़ी

फर्जी क‍िसानों को बाहर द‍िखाया जाएगा रास्‍ता 

पीएम क‍िसान योजना को ट्रस्‍ट बेस्‍ड स‍िस्‍टम के तहत ड‍िजाइन क‍िया गया है जहां क‍िसी कोई भी राज्‍य अपने यहां के क‍िसान को सेल्‍फ ड‍िक्‍लेरशन के आधार पर चयन करता है. शुरू में तो राज्‍यों ने आधार सीडिंग और अन्य तकनीकी प्रक्रियाओं को सरल बनाया था लेक‍िन जब बाद में फर्जी क‍िसान इसमें घुस गए तो फ‍िर अपात्र लाभार्थियों को रोकने के लिए सरकार ने कई तकनीकी हस्तक्षेप लागू किए हैं. इसके बाद ही 19वीं क‍िस्‍त जारी होने की संभावना है. 

ये भी पढ़ें: PF खाते में दो बैंक अकाउंट जोड़ने का यह है आसान तरीका

सरकारी कर्मचारी इस योजना के पात्र नहीं

इस बारे में पीआईबी ने गाइडलाइन भी जारी की थी क‍ि आयकर दाता, उच्च आय वर्ग के लोग और सरकारी कर्मचारी इस योजना के पात्र नहीं हैं. ज‍िन लोगों ने इस तरीके से लाभ ल‍िया था, उनसे राज्‍य सरकारों ने 335 करोड़ रुपये की राश‍ि र‍िकवर की है. केंद्र की सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि योजना का लाभ केवल पात्र किसानों तक पहुंचे. इससे लगता है क‍ि पहले तो सरकार ने सबके ल‍िए इसे आसान बनाया था लेक‍िन फर्जी लोग इसमें भी घुस गए तो सरकार को फ‍िर दूसरा कदम उठाना पड़ा.

latest utility news today PM Kisan Yojana 19th Installment PM Kisan Yojana Utility News Latest News utility news utility news in hindi Utilities news Latest Utility News utility news in hindi Utilities utility latest news Utilities news in Hindi pm kisan yojana 2024 PM Kisan Yojana 11th Installment pm kisan yojana beneficiary list utility pm kisan yojana alert Utilities news in hidni PM Kisan Yojana Benefits PM Kisan Yojana 19th Instalment PM Kisan Yojana Application pm kisan yojana agli kisht pm kisan yojana ekyc PM Kisan Yojana Beneficiary list 2024
      
Advertisment