Sambhal News: संभल में एक और हैरतअंगेज खुलासा, अब मिली पृथ्वीराज चौहान की बावड़ी

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में लगातार ऐसे-ऐसे खुलासे हो रहे हैं, जो अपने आप में सभी को चौंका रहे हैं. हाल ही में चंदौसी में प्राचीन बावड़ी मिलने के बाद टीम फिरोजपुर गांव पहुंची जहां उन्हें अब पृथ्वीराज चौहान की बावड़ी मिली है.

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में लगातार ऐसे-ऐसे खुलासे हो रहे हैं, जो अपने आप में सभी को चौंका रहे हैं. हाल ही में चंदौसी में प्राचीन बावड़ी मिलने के बाद टीम फिरोजपुर गांव पहुंची जहां उन्हें अब पृथ्वीराज चौहान की बावड़ी मिली है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Sambhal Prithviraj Chauhan step well found

Sambhal Prithviraj Chauhan step well found Photograph: (social)

Sambhal News: उत्तर प्रदेश का संभल जिला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. यहां 46 साल से बंद मिले शिव मंदिर के बाद से जारी खुदाई में काफी कुछ मिल रहा है, जो देशभर में चर्चा का केंद्र बन गया है. हाल ही में चंदौसी में प्राचीन बावड़ी मिली, जिसके बाद यहां भी पिछले 5 दिनों से खुदाई शुरू कर दी गई है. इस बीच अब पृथ्वीराज चौहान की बनाई बावड़ी सामने आई है.

Advertisment

किले पर भी मिला अतिक्रमण

जानकारी के मुताबिक ये मामला फिरोजपुर गांव का है. सूचना मिलते ही मौके पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी ASI टीम भी पहुंच गई.  यहां टीम फिरोजपुर किले में गई और किले का सर्वे किया. बता दें कि ये किला भी ASI की संरक्षित धरोहर है. मगर इसे भी अतिक्रमण का शिकार बनाया गया है. इसी के साथ ASI टीम सम्राट पृथ्वीराज चौहान द्वारा बनवाई गई प्राचीन बावड़ी भी गई और उसका भी सर्वेक्षण किया. 

दीवार गिराने के दिये आदेश

इस दौरान ASI टीम के साथ डीएम राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई के साथी एसडीएम वंदना मिश्रा भी मौजूद रहे. टीम ने पूरे किले की हालत को परखा तो किले में प्रवेश करते समय किले के गेट पर ही दाएं तरफ दीवार देखी. यह दीवार किले के रास्ते पर ही बना दी गई थी. ये देख डीएम भड़क गए और उन्होंने फौरन ही इसे गिराने का आदेश दे दिया.

इसके बाद टीम को किले में एक कुआं भी दिखाई दिया, जिसकी आस-पास के ग्रामीण पूजा भी करते हैं. इसकी जानकारी भी टीम ने ली. इसी के साथ ASI टीम ने पृथ्वीराज चौहान द्वारा बनवाई बावड़ी का भी दौरा किया और बावड़ी की भी बारीकी से जांच की. इस दौरान प्राचीन धरोहरों के ASI टीम ने फोटो और वीडियो भी बनवाए. 

यह भी पढ़ें: संभल में मिला कूप : स्थानीय लोगों का दावा, 'स्नान कर लोग हरिहर मंदिर जाते थे '

इतिहास को संरक्षित करना चाहिए- जिलाधिकारी

इन सभी मामले को लेकर संभल जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया ने कहा, 'हमने फिरोजपुर किले का दौरा किया, जो ASI द्वारा संरक्षित है. हमारे साथ एएसआई की टीम भी थी. उसके बाद, हमने नीमसार तीर्थ स्थल के नीचे एक कूप (कुआं) का दौरा किया, जो एकमात्र कूप है, जिसमें अभी भी पानी है. हमने राजपूत बावड़ियों (खुले कुओं) का भी दौरा किया. इसका इतिहास काफी समृद्ध है, इसलिए इसे संरक्षित और फिर से स्थापित करना जरूरी है'.

यह भी पढ़ें: राजधानी लखनऊ में लोगों का घर से निकलना हुआ मुश्किल, 25 दिनों से बाघ का आतंक

UP News Uttar Pradesh Latest UP News in Hindi UP up news in hindi up latest news Sambhal News kalki dham sambhal news state news state News in Hindi
      
Advertisment