/newsnation/media/media_files/BNhNDFXUaoTEDhbqzZrp.jpg)
PM Kisan Mandhan Yojana: अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए लाभार्थी हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि पीएम किसान निधि सिर्फ आपको सालाना 6000 रुपए देने की ही योजना नहीं है. बल्कि योजना से जुड़े लोगों को प्रतिमाह 3000 रुपए दिये जाने का प्रावधान है. लेकिन इसका लाभ पाने के लिए पात्र किसानों को मानधन योजना के तहत भी आवेदन करना होता है. जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव किसानों को प्रतिमाह 3000 रुपए महीना मिलना शुरू हो जाता है. इसके लिए सबसे बड़ी पात्रता यही है कि संबंधित किसान का रजिस्ट्रेशन पीएम किसान निधि के तहत जरूर होना चाहिए. अन्यथा मानधन योजना का लाभ नहीं मिलेगा... आइये जानते हैं क्या है मानधन योजना?
यह भी पढ़ें : Gold Price: रिकॅार्ड सस्ता हुआ सोने का दाम, सिर्फ 38000 रुपए प्रति तौला में करें खरीदारी
ये पात्र किसान ले सकते हैं लाभ
जो किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पहले से लाभ ले रहे हैं. ऐसे 18 से 40 वर्ष के किसान मानधन योजना के तहत भी आवेदन कर सकते हैं. 3000 रुपए प्रतिमाह की पेंशन पाने के लिए संबंधित किसानों को कुछ अंशदान भी करना होता है. इसमें मिनिम 55 रुपए और अधिकतम 200 रुपए का निवेश करने का प्रावधान किया गया है. जिसके बाद जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव पर संबंधित निवेशक को प्रतिमाह 3 हजार रुपए की पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी. यदि किसी वजह से निवेशक की बीच में ही मौत हो जाती है तो ये पेंशन उसकी पत्नी और बच्चों को भी दिये जाने का प्रावधान किया गया है.
आवेदन की पहली प्राथमिकता
आपको बता दें कि जो भी शर्त पीएम किसान सम्मान निधि के लिए रखी गई हैं. वे सारी यहां भी लागू होती हैं. यानि आवेदक किसानों को छोटी जोत का होना आवश्यक है. यानि मानधन योजना का लाभ सिर्फ लघु एवं सिमांत किसान ही ले सकते हैं. हालांकि मानधन योजना तभी से संचालित है, जब से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि शुरू की गई थी. लेकिन आज भी लाखों पात्र किसान इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं. जबकि इसका आवेदन करने का तरीका बेहद आसान है. साथ ही यह योजना बुढ़ापे की लाठी के नाम से जानी जाती है.