Gold Price: रिकॅार्ड सस्ता हुआ सोने का दाम, सिर्फ 38000 रुपए प्रति तौला में करें खरीदारी

बजट के तुरंत बाद सोने के दामों में बारी गिरावट दर्ज की गई थी. एक झटके में चार हजार रुपए प्रति तौला तक सोने के दाम घट गए थे. ये पिछले एक साल की सबसे बड़ी गिरावट थी. आज भी सोने के दामों में प्रति तौला 1 हजार रुपए की गिरावट दर्ज की गई है.

बजट के तुरंत बाद सोने के दामों में बारी गिरावट दर्ज की गई थी. एक झटके में चार हजार रुपए प्रति तौला तक सोने के दाम घट गए थे. ये पिछले एक साल की सबसे बड़ी गिरावट थी. आज भी सोने के दामों में प्रति तौला 1 हजार रुपए की गिरावट दर्ज की गई है.

author-image
Sunder Singh
New Update
gold-price

Gold Price Today:  अगर आप भी सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि पूरे साल में इतने सस्ता सोना कभी भी नहीं हुआ. जितना पिछले दो दिन में हो गया है.  यदि आप 14 कैरेट के सोने से बनी ज्वैलरी खरीदना चाहते हैं तो सिर्फ 38000 रुपए प्रति दस ग्राम के हिसाब से आपको मिल जाएगी. हालांकि ज्वैलरी बनवाने के लिए ज्यादा मुफीद 18 कैरेट का सोना रहता है. वहीं 24 कैरेट  के सोने पर भी लगभग पांच हजार रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट देखी गई है. मार्केट के मुताबिक आज 24 कैरेट सोने के दाम 70,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

Advertisment

लगातार गिरावट 
बजट वाले दिन से लगातार सोने के दामों में गिरावट देखी जा रही है. बजट से पहले सोने के दाम 75000 रुपए प्रति तौला तक पहुंच गए थे. लेकिन  बजट के तुरंत बाद सोने के दामों में 4000 रुपए की गिरावट दर्ज की गई थी. वहीं आज भी लगभग 1000 रुपए प्रति तौला सोने के दाम कम हो गए हैं...  चांदी का भाव भी 3,500 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 87,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

ज्वैलरी में आता है काम
यहां जिस 14 कैरेट के सोने की बात चल रही है.  उसमें वैसे तो कम लोग ही ज्वैलरी बनवाते हैं. क्योंकि उसमें सोने की मात्रा 60 प्रतिशत तक ही होती है. शादी के मौके पर 14 कैरेट के सोने की ज्वैलरी बनवाई जाती है. हालांकि ज्यादातर 18 कैरेट के सोने की ज्वैलरी बनवाई जाती है. उसके बाद 11 कैरेट के सोने की भी कुछ लोग ज्वैलरी बनवाते हैं. 24 कैरेट का सोना पूरी तरह शुद्ध होता है. 


यहां जानें कैरेट का खेल

24 कैरेट का सोना  99.9 फीसदी सोना

23 कैरेट का सोना  95.8 फीसदी सोना  

22 कैरेट का सोना  91.6 फीसदी सोना 

21 कैरेट का सोना  87.5 फीसदी सोना

18 कैरेट का सोना  75 फीसदी सोना 

17 कैरेट का सोना  70.8 फीसदी सोना   

14 कैरेट का सोना  58.5 फीसदी सोना 

9 कैरेट का सोना  37.5 फीसदी सोना होता है

Gold price 10 grams gold Price today 22 Carat Gold Price 10 gram gold Price
      
Advertisment