PM Kisan Nidhi: पीएम किसान निधि की 21वीं किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन खाते में आएगा पैसा

PM Kisan Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, पीएम किसान निधि की 21वीं किस्त का पैसा बुधवार यानी 19 नवंबर को किसानों के खातों में पहुंच जाएगा.

PM Kisan Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, पीएम किसान निधि की 21वीं किस्त का पैसा बुधवार यानी 19 नवंबर को किसानों के खातों में पहुंच जाएगा.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Kisan Nidhi

पीएम किसान निधि की 21वीं किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट

PM Kisan 21st Installment Date Announced: अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Nidhi) की 21वीं किस्त आने का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त जल्द आपके बैंक खातों में ट्रांसफर होने वाली है. जानकारी के मुताबिक, बुधवार यानी 19 नवंबर 2025 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojna) की 21वीं किस्त आपके खाते में पहुंच जाएगा.

Advertisment

बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर 2 बजे किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त लाभार्थी किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी. बता दें कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने सोशल मीडिाय प्लेटफॉर्म पर इसे लेकर जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक, 19 नवंबर को 9 करोड़ किसानों के खाते में 2000-2000 हजार रुपये पहुंच जाएंगे.

जम्मू-कश्मीर के किसानों के खातों में पहुंच चुकी है रकम

बता दें कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के किसानों के खातों में पहले ही पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी कर दी है. दरअसल, बाढ़  के चलते जम्मू-कश्मीर के किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिसके बाद केंद्र सरकार ने 8.5 लाख किसानों के खाते में 170 करोड़ रुपये  ट्रांसफर कर दिए. जम्मू-कश्मीर के किसानों के खातों में 7 अक्टूबर 2025 को पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त की रकम भेजी गई थी.

पीएम किसान सम्मान निधि के लिए E-KYC जरूरी

अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो आपके बैंक खाते का ई-केवाईसी होना जरूरी है. जिन किसानों की ई-केवाईसी नहीं हुई है. उनके खाते में किसान निधि की 21वीं किस्त आने में परेशानी हो सकती है. ऐसे में इन किसानों को अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर अपना ई-केवाईसी जरूर करवा लेना चाहिए. ई-केवाईसी पीएम किसान पोर्टल पर ओटीपी के माध्यम से किया जाता है. इसके साथ ही सीएससी पर जाकर भी किसान बायोमेट्रिक के जरिए अपना ई-केवाईसी करवा सकते हैं.

ऐसे चेक करें अपना रजिस्ट्रेशन

अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि में अपना रजिस्ट्रेशन चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल - Pmkisan.gov.in पर जाएं. जहां Farmer वाले सेक्शन पर क्लिक कर स्टेटस ऑफ सेल्फ रजिस्टर्ड फार्मक या सीएससी फार्म वाले लिंक पर क्लिक करें. उसके बाद यहां अपना आधार नंबर दर्ज करें और उसके बाद कैप्चा कोर्ड डालकर वेरिफाई करें. इसके बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका स्टेटस नजर आएगा.

ये भी पढ़ें: Delhi AQI: दिल्ली की हवा अभी भी बेहद खराब, गाजियाबाद में 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचा वायु गुणवत्ता सूचकांक

ये भी पढ़ें: Sheikh Hasina Verdict: शेख हसीना को मौत की सजा मिलने पर मुख्य सलाहकार यूनुस का आया रिएक्शन, बोले- ‘कानून से ऊपर कोई नहीं’

PM Kisan Nidhi
Advertisment