Delhi AQI: दिल्ली की हवा अभी भी बेहद खराब, गाजियाबाद में 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचा वायु गुणवत्ता सूचकांक

Delhi AQI: राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों की हवा अभी भी सांसों के लिए जहरीली बनी हुई है. मंगलवार को लगातार पांचवें दिन दिल्ली की समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 341 दर्ज किया गया.

Delhi AQI: राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों की हवा अभी भी सांसों के लिए जहरीली बनी हुई है. मंगलवार को लगातार पांचवें दिन दिल्ली की समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 341 दर्ज किया गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi AQI

दिल्ली की हवा अभी भी बेहद खराब Photograph: (ANI)

Delhi AQI: दिल्ली की हवा अभी भी 'बेहद खराब' श्रेणी में बनी हुई है. वहीं दिल्ली के आसपास के शहरों में भी हवा अभी भी जहरीली बनी हुई है. मंगलवार को लगातार पांचवें दिन दिल्ली का एक्यूआई 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया. मंगलवार सुबह 6 बजे दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 341 दर्ज किया गया. जो सोमवार के 359 और रविवार के 377 दर्ज किया गया था. रविवार को हवा की गति बढ़कर 15 किमी/घंटा हो गई. जिसके चलते राजधानी की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखने को मिला है. वहीं दिल्ली एनसीआर के अधिकांश इलाकों में अभी भी हवा सांसों कि लिए जहरीली बनी हुई है.

Advertisment

दिल्ली के तापमान में आई गिरावट

इस बीच, दिल्ली में सर्दी का सितम भी शुरू हो गया है. सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान गिरकर 8.7 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. जो इस मौसम के सामान्य तापमान से चार डिग्री कम रहा. यह 2022 के बाद से नवंबर का सबसे कम न्यूनतम तापमान भी था, जब 30 नवंबर 2022 को तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं सोमवार को अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिल्ली में कहां कितना दर्ज किया गया एक्यूआई

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के समीर ऐप के अनुसार, मंगलवार सुबह दिल्ली के वज़ीरपुर और बवाना में AQI रीडिंग 400 से ऊपर दर्ज की गई, जिससे वे 'गंभीर' श्रेणी में आ गए. मंगलवार सुबह 6 बजे तक वज़ीरपुर में एक्यूआई 410, बवाना में 419 और जहांगीरपुरी में 414 दर्ज किया गया. पूर्वानुमानों के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली को कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है.

इस दौरान वायु गुणवत्ता के फिर से खराब होने तथा बुधवार तक ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने की आशंका है. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (MOS) के अंतर्गत आने वाले पूर्वानुमान मॉडल, अर्ली वार्निंग सिस्टम (EWS) ने कहा कि, "दिल्ली की वायु गुणवत्ता 18 नवंबर से 20 नवंबर तक 'बेहद खराब' श्रेणी में रहने की संभावना है." बता दें कि दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण 3 के उपाय 11 नवंबर से लागू हैं. उस दौरान दिल्ली की वायु गुणवत्ता 428 के साथ "गंभीर" श्रेणी में पहुंच गई थी.

प्रदूषण चार्ट में गाजियाबाद शीर्ष पर

इस बीच, सीपीसीबी के दैनिक बुलेटिन के अनुसार, गाजियाबाद सोमवार को देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया और "गंभीर" AQI दर्ज करने वाला एकमात्र शहर रहा. इस दौरान शहर का AQI 401 दर्ज किया गया. जिसमें PM2.5 को प्राथमिक प्रदूषक के रूप में पहचाना गया. इंदिरापुरम, लोनी और संजय नगर में AQI का स्तर क्रमशः 365, 414 और 433 दर्ज किया गया. वहीं रविवार को गाजियाबाद में 2025 में पहला "गंभीर" वायु दिवस रहा. शहर में पिछली बार ऐसा स्तर 17 दिसंबर, 2024 को देखा गया था, जब AQI 403 तक पहुंच गया था.

ये भी पढ़ें: Sheikh Hasina Verdict: शेख हसीना को मौत की सजा मिलने पर मुख्य सलाहकार यूनुस का आया रिएक्शन, बोले- ‘कानून से ऊपर कोई नहीं’

ये भी पढ़ें: गाजा में अमेरिका के शांति प्लान को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मिली मंजूरी, अंतरराष्ट्रीय सैनिकों की तैनाती का रास्ता भी हुआ साफ

Delhi AQI
Advertisment