PM Kisan 19th installment Date: कब आएगी PM Kisan की 19वीं किस्त, तुरंत निपटा लें अपना यह काम

आप भी पात्र किसान हैं लेकिन आपने अगर अब तक पीएम किसान योजना में आवेदन नहीं किया है तो आप आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है. यहां पर जाकर आपको कई सारे विकल्प मिलेंगे.

author-image
Mohit Sharma
New Update
PM Kisan Samman Nidhi Check

खुशखबरीः इस दिन आएगी PM Kisan की 19वीं किस्त, तुरंत निपटा लें अपना यह काम

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त के बाद किसानों को अब 19वीं किस्त का इंतजार है. 18वीं किस्तों में किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपए की राशि भेजी गई थी. हालांकि कई किसान ऐसे भी हैं जो इस योजना के लाभ से वंचित हैं. उनके खाते में 18वीं किस्त का पैसा नहीं पहुंचा. ऐसे में अगर आप भी लाभार्थी हैं और पीएम किसान योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो जल्द ही आवेदन कर लें वरना आपकी 19वीं किस्त अटक सकती है.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  अभी-अभी देश में Toll Tax को लेकर आ गया नया नियम, सरकार ने खत्म कर दी सारी टेंशन...अब मजे ही मजे

तुरंत करें योजना के लिए आवदेन

आप भी पात्र किसान हैं लेकिन आपने अगर अब तक पीएम किसान योजना में आवेदन नहीं किया है तो आप आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है. यहां पर जाकर आपको कई सारे विकल्प मिलेंगे. यहां आपको दिख रहे न्यू फार्मर्स रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. फिर आपसे कई सारी जानकारी मांगी जाएगी और आपको यह भरनी है. जैसे आवेदनकर्ता का नाम आदि. साथ ही आपको यहां पर दिया गया कैप्चा कोड भी भरना है. इसके बाद आपको ओटीपी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. फिर आपके मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आया है, उसे आपको यहां पर भर देना है. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपसे आपके संबंधित दस्तावेज मांगे जाएंगे फिर आपको संबंधित दस्तावेजों जैसे कि आधार कार्ड जमीन के दस्तावेज वे को यहां अपलोड करना है.

यह खबर भी पढ़ें-  Good News: सरकार का अनोखा ऐलान- अब केवल 450 रुपए मिलेगा LPG सिलेंडर

इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

इसमें आवेदन कर्ता के आधार कार्ड के अलावा बाकी दस्तावेज शामिल होते हैं. इसके बाद आपको बाकी चीजें करके इसे सबमिट कर देना है. फिर आपका आवेदन पूरा हो जाएगा. इसके अलावा पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा उठाने के लिए ईकेवाईसी बेहद जरूरी है. अगर आपने ईकेवाईसी नहीं कराया है तो आपकी किस्त अटक सकती है जिन लोगों ने ईकेवाईसी नहीं कराई थी. उन लोगों की 18वीं किश्त रोक दी गई थी. ईकेवाईसी के लिए आपने नजदीकी के सीएससी सेंटर जाकर बैंक से या आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in से करा सकते हैं. वहीं आधार कार्ड का बैंक अकाउंट से लिंक होना बहुत जरूरी है. ऐसे में अगर आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक नहीं किया है तो 19वी किस्त आपकी अटक सकती है. 

यह खबर भी पढ़ें-  ओ भाई! महाराष्ट्र में हो गया बड़ा उलटफेर, फेल हो गए सारे समीकरण...CM के लिए इस नेता के नाम ने चौंकाया!

इन दिन आएगी पीएम किसान योजना की किस्त

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वी किस्ट को अगले साल फरवरी महीने में जारी कर सकती है. गौर करने वाली बात है कि सरकार ने अभी तक इसको लेकर अपनी कोई अधिकारी घोषणा नहीं की है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की हर किस्त को 4 महीनों के अंतराल पर जारी किया जाता है. 18वीं किस को अक्टूबर महीने में जारी किया गया था. इस वजह से अक्टूबर के चार महीने बाद अगले साल का फरवरी महीना आ रहा है, जिसमें 19वी किस्त जारी हो सकती है.

how to get pm kisan samman nidhi PM Kisan Samman Nidhi
      
Advertisment