LPG Gas Price : पेट्रोल-डीजल की तरह ही घरेलू गैस भी आम आदमी से जुड़ा मुद्दा है. क्योंकि ऐसा कोई घर नहीं, जिसकी रसोई में एलपीजी गैस का इस्तेमाल न किया जाता हो. यही वजह है कि गैस सिलेंडर के बढ़ते और घटते रेट आम आदमी के बजट को प्रभावित करते हैं. देश में गैस सिलेंडर के भाव 1,000 रुपए के आसपास पहुंच गए हैं. अगर आप भी एलपीजी गैसे के बढ़ते दामों से परेशान हैं तो हम आपके लिए एक राहतभरी खबर लेकर आए हैं. दरअसल, राजस्थान की बीजेपी सरकार ने हाल ही में 450 रुपए का गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है.
450 रुपए का मिलेगा सिलेंडर
राजस्थान सरकार ने नेशनल फूड सिक्टोरिटी एक्ट यानी एनएफएसए के तहत गरीबी रेखा के नीचे वालों के लिए कम कीमत पर गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है. योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को 450 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार उज्जवला योजना के तहत 450 रुपए में एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध कराती है. राजस्थान की बात करें यहां एक करोड़ से ज्यादा परिवार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत सरकार की इस महत्वाकांक्षी का लाभ ले सकते हैं. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाने के लिए राशन कार्ड होल्डर्स को राशन कार्ड से अपनी एलपीजी आईडी को लिंक करवाना होगा.
किनको मिलेगा इस योजना का लाभ?
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में इस कल्याणकारी योजना के तहत लगभग 68 लाख परिवारों को 450 रुपए की कीमत पर गैस सिलेंडर उपलब्ध हो सकेगा. बस इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास राशन कार्ड होना अनिवार्य है. क्योंकि अगर आप राशन कार्ड धारक नहीं तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.