Petrol-Diesel Price Update: अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल के भाव में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. कच्चे तेल के रेट में लगातार दूसरे हफ्ते इजाफा देखने को मिला है. इस क्रम में ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल का भाव 68 से 72 डॉलर प्रति बैरल के बीच बना हुआ है. वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के भाव में हुए बदलाव का असर देश में पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट पर देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के भाव बदल गए हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Train Cancelled : घूमने का है प्लान तो तुरंत चेक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट, 100 से ज्यादा गाड़ियां रद्द
घर बैठे ऐसे पता करें अपने शहर में तेल का भाव
इस बीच देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट वाली लिस्ट जारी कर दी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) रोजाना पेट्रोल और डीजल के भाव वाली लिस्ट जारी करती हैं. पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव आप घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एसएमएस भेजना होगा. अगर आप इंडियल ऑयल का रेट जानना चाहते हैं तो RSP के साथ सिटी का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करें. इसके साथ ही बीपीसीएल का रेट पता करने के लिए RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर एसएमएस भेजें.
यह खबर भी पढ़ें- Weather News : जलवायु परिवर्तन या प्रदूषण का असर, भारत में बढ़ती गर्मी की असल वजह क्या?
देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल का दाम (Petrol Diesel Prices)
- दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.85 रुपये और डीजल 92.44 रुपये प्रति लीटर
देश के अन्य प्रमुख शहरों में तेल की कीमतें
- नोएडा में पेट्रोल 94.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर
- बेंगलुरु में पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर में पेट्रोल 104.91 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.21 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 105.42 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.27 रुपये प्रति लीटर
- गुरुग्राम में पेट्रोल 94.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.85 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 94.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर
- हैदराबाद में पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर