आज ही जमा कर दें टैक्स, Sunday के बाद लगेगी भारी पेनल्टी, जानें किन्हें जमा करना होता है एडवांस टैक्स

Advance income tax: अगर आप भी एडवांस टैक्स जमा करने की सूची में हैं तो आपके पास सिर्फ दो ही दिन शेष हैं. क्योंकि आयकर विभाग ने 15 दिसंबर एडवासं टैक्स की लास्ट डेट निर्धारित की है.

author-image
Sunder Singh
New Update
ITR (1)234

Advance income tax: अगर आप भी एडवांस टैक्स जमा करने की सूची में हैं तो आपके पास सिर्फ दो ही दिन शेष हैं. क्योंकि आयकर विभाग ने 15 दिसंबर एडवासं टैक्स की लास्ट डेट निर्धारित की है. यदि आप सोमवार को टैक्स जमा करेंगे तो आपको पेनल्टी देनी होगी. आपको बता दें 15 दिसंबर तक उन लोगों को एडवांस टैक्स जमा करना है, जिन लोगों को 10 हजार रुपए से ज्यादा इनकम टैक्स जमा करना होगा. अगर आप भी इस कैटेगिरी में हैं तो सावधान हो जाएं. साथ ही आज और कल में जरूर अपना एडवांस टैक्स जमा कर दें.अन्यथा नुकसान होने के पूरे चांस  हैं. आइये जानते हैं कैसे करें एडवांस टैक्स जमा और कैसे मिलता है इसका फायदा...

Advertisment

यह भी पढ़ें : सावधान! बॅाडी का खून हो जाएगा जाम, लोगों को घरों में होना पड़ेगा कैद, UP के 35 जिलों में अगले 5 दिन बेहद डरावने! IMD की बड़ी चेतावनी

 

किन लोगों को जमा करना होता है एडवांस टैक्स

दरअसल, आयकर विभाग ऐसे लोगों को किस्तों में टैक्स जमा करने की सहुलियत देता है. जिन्हें 10 हजार से ऊपर टैक्स भरना होता है.  इसके लिए हर तिमाही में एक निश्चित डेट तक एडवांस टैक्स की किस्त जमा करनी होती है. इस बार एडवांस टैक्स जमा करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर निर्धारित है.  अब सवाल उठता है कि क्या आपको 14 दिसंबर को एडवांस टैक्स जमा करना होगा या फिर आप 16 दिसंबर यानी सोमवार को भी एडवांस टैक्स जमा कर सकते हैं. आपको बता दें कि यदि आप 16 दिसंबर को टैक्स जमा करेंगे तो आपको कोई पेनल्टी नहीं देनी होगी. इसलिए  शनिवार या सोमवार को हर हालत में आपको टैक्स जमा करना है. 

टैक्सपेयर्स को कंफ्यूजन 

15 दिसंबर, 2024 रविवार (सार्वजनिक अवकाश) है, कई टैक्स पेयर को संदेह हो सकता है कि क्या वे अगले कार्य दिवस यानी 16 दिसंबर को यह भुगतान कर सकते हैं? इसका उत्तर हां है, आप बिना किसी दंडात्मक ब्याज के बिना 16 दिसंबर, 2024 को एडवांस टैक्स का भुगतान कर सकते हैं. यह लचीलापन 1994 में जारी एक परिपत्र पर आधारित है, जिसे अभी भी बदला नहीं गया है. परिपत्र में कहा गया है कि यदि एडवांस टैक्स जमा करने की अंतिम तिथि सार्वजनिक अवकाश के दिन पड़ती है, तो अगला कार्य दिवस अंतिम तिथि होगी.

ITR
      
Advertisment