New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/13/pmPKMFcyOFq97x9vIbAq.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Weather Alert: दिसंबर लगभग आधा बीतने वाला है, इसी साथ ही सर्दी का सितम भी लोगों को डराने लगा है. बीती रात मेरठ सहित वेस्ट यूपी के कई जिलों का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. यानि कंपकंपाने वाली ठंड शुरू हो गई है.
Weather Alert: दिसंबर लगभग आधा बीतने वाला है, इसी साथ ही सर्दी का सितम भी लोगों को डराने लगा है. बीती रात मेरठ सहित वेस्ट यूपी के कई जिलों का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. यानि कंपकंपाने वाली ठंड शुरू हो गई है. यही नहीं मौसम विभाग ने भी डराने वाला पूर्वानुमान जारी कर दिया है. बताया जा रहा है कि 14 से 19 तक वेस्ट यूपी के 20 जिलों में शीत लहर चलेगी. कोहरे के साथ तापमान भी काफी गिरेगा. इसके अलावा भारी बारिश की भी चेतावनी दी है. मौसम विभाग का तो यहां तक कहना है कि आगमी एक सप्ताह लोगों को घरों में कैद तक होना पड़ सकता है. क्योंकि तापमान 3 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है ..
आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में आज शीतलहर की संभावना है.
वहीं दिल्ली एनसीआर से लगे हुए मेरठ में भी बीती रात तापना काफी नीचे देखने को मिला है. मौसम विभाग के मुताबिक मेरठ में रात 1 बजे 5 डिग्री सेल्सियस पारा रिकॅार्ड किया गया है. इसके अलावा सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और उसके आसपास के इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है. मंगलवार को बुलंदशहर में सबसे कम 6℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है, जबकि बरेली में 7.2℃, अयोध्या में 8℃, मुरादाबाद और नजीबाबाद में 8℃, मुजफ्फरनगर और मेरठ में 8.3℃, बहराइच में 8.4℃, अलीगढ़ में 8.6℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, बदायूं, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर समेत कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. जिसके चलते घरों से बाहर निकलना मुश्किल होगा. मौसम वैज्ञानिकों का तोय यहां तक कहना है कि इन जिलों में कर्फ्यू जैसे हालात भी पैदा हो सकते हैं.