किराने के सामान पर भी होगी अब बड़ी बचत, जानिए क्या है ट्रिक

आज डि़जिटल पेमेंट के जरिए खरीददारी की जाती है. बिल के भुगतान के लिए अक्सर हम क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. यह सुविधाजनक होने के साथ-साथ बचत के ढ़ेरों विकल्प ऑफर्स के रूप में देता है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Grocery Shopping

Grocery Shopping( Photo Credit : Social Media)

अगर आप भी किराने के सामान पर बचत के विकल्पों को खोजते हैं तो इस खबर को पढ़ना चाहिए. सामान खरीदने पर मिलने वाली छूट का फायदा बचत के रूप में होता है. ऐसे में हर व्यक्ति चाहता है कि किसी भी सामान की खरीददारी पर बचत के विकल्प पर जाएं. बात जब किराने की सामान की हो तो यह हर व्यक्ति के घर की जरूरत होती है. जिस पर हर व्यक्ति को नियमित रूप से खर्च करना ही पड़ता है. डिजिटल युग के इस दौर में हर दूसरा व्यक्ति ऑनलाइन खरीददारी के विकल्प को पसंद करता है. क्यों कि यह सुविधाजनक होने के साथ-साथ बचत के ढ़ेरों विकल्प ऑफर्स के रूप में देता है. यही वजह है कि आज डि़जिटल पेमेंट के जरिए खरीददारी की जाती है. बिल के भुगतान के लिए अक्सर हम क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आइये जानते हैं कैसे आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर किराने के सामान पर भी बड़ी बचतें कर सकते हैं-

Advertisment

एमाज़ॉन पे ICICI क्रेडिट कार्ड पर मिलते हैं बचत के कई विकल्प
एमाज़ॉन पे ICICI क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर एमाज़ॉन के प्राइम मेंबर्स को 5 फीसदी का कैशबैक दिया जाता है. वहीं नॉन-प्राइम मेंबर्स को एमाज़ॉन पर 3 फीसदी का कैशबैक दिया जाता है. इसके अलावा 100 से ज्यादा पार्टनर विक्रेताओं को 2 फीसदी कैशबैक का विकल्प मिलता है. यह एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है.

यह भी पढ़ें: प्रॉपर्टी पर लेना चाहते हैं लोन, जानिए क्या हैं आवश्यक शर्तें

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का विकल्प भी है फायदेमंद
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड में फ्लिपकार्ट और मिंत्रा पर खरीदारी करते समय 5 फीसदी का कैशबैक ग्राहकों को दिया जाता है. इसके अलावा क्लियरट्रिप, क्योर डॉट फिट, स्विगी, पीवीआर, उबर आदि पर 4 फीसदी और दूसरी सभी कैटेगरीज पर 1.5 फीसदी कैशबैक मिलता है. खर्च पर कैशबैक के अलावा, साल के दौरान कार्डधारक को चार डोमेस्टिक लॉन्ज का एक्सेस और भारत में पार्टनर रेस्टोरेंट्स पर 20 फीसदी तक का डिस्काउंट ऑफर किया जाता है. इस क्रेडिट कार्ड पर सालाना फीस 500 रुपये ग्राहक को चुकानी पड़ती है.

स्टैंडर्ड चार्टर्ड डिजीस्मार्ट क्रेडिट कार्ड पर ढ़ेरों ऑफर्स
इस क्रेडिट कार्ड में ग्रॉफर्स और जोमैटो महीने में पांच खरीददारी के लिए के लिए 10 फीसदी की छूट ऑफर करता है. मिंत्रा पर खरीदारी करते समय कार्डधारक को महीने में एक बार 20 फीसदी छूट दी जाती है. यात्रा पर तिमाही में एक बार घरेलू उड़ान की टिकट बुक करने पर 20 फीसदी डिस्काउंट और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट की टिकट बुक करने पर 10 फीसदी का डिस्काउंट का फायदा भी आप उठा सकते हैं. इस क्रेडिट कार्ड पर सालाना फीस 588 रुपये है.

ग्राहकों को SBI कार्ड प्राइम लुभाता है 
SBI कार्ड प्राइम के लिए 3,000 रुपये का ई-गिफ्ट वाउचर मिलता है. इसमें खाना खाने, किराने, डिपार्टमेंटल स्टोर्स और मूवी देखने पर प्रति 100 रुपये के खर्च पर 10 रिवॉर्ड प्वॉइंट्स भी ग्राहक को मिलते हैं. इसमें एयरपोर्ट लॉन्ज का एक्सेस भी है. 

यह भी पढ़ें: Indian Railway: इस रेलवे स्टेशन पर केवल महिला कर्मचारी ही मिलेंगी, वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम 

एक्सिस बैंक सिलेक्ट क्रेडिट कार्ड के ढ़ेरों फायदे
इसमें बिगबास्केट पर 2,000 रुपये की न्यूनतम खरीदारी 20 फीसदी डिस्काउंट मिलता है. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड के तहत, स्विगी पर 200 रुपये तक की और 40 फीसदी छूट का फायदा उठा सकते हैं. इसमें हर साल छह इंटरनेशनल लॉन्ज की विजिट भी मिलती है.

HIGHLIGHTS

  • ऑनलाइन खरीददारी पर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बड़ी बचत में फायदेमंद
  • ई-कॉमर्स कंपनियां ऑनलाइन खरीददारी पर ग्राहकों को ढ़ेरों ऑफर्स देती हैं
best credit cards grocery credit cards Credit card
      
Advertisment