logo-image

बिना रिचार्ज के ही देंखे अपना पसंदीदा चैनल, नहीं देना होगा कोई पैसा

इस सर्विस को पब्लिक सर्विस ब्रॉडकास्टर प्रसार भारती ऑपरेट करता है. इस सर्विस को केवल 33 चैनल्स के साथ शुरू किया गया था लेकिन, आज इसमें 100 से ज्यादा चैनल्स हैं.

Updated on: 08 Apr 2022, 06:18 PM

नई दिल्ली:

हर परिवार को टीवी पर मनचाहा चैनल देखने के लिए हर महीने उसकी कीमत चुकानी होती है. पैसे के कारण लोग कई चैनल देख नहीं पाते हैं. लेकिन अब आप बिना पैसा चुकाय़े अपने मनपसंद का चैनल टीवी पर देख सकते हैं. आपको यह सुविधा DD Free Dish पर Prasar Bharati उपलब्ध करा रहा है. बिना मंथली सब्सक्रिप्शन फी के आप 100 से ज्यादा चैनल्स देख सकते हैं. DD Free Dish डायरेक्ट-टू-होम (DTH) सर्विस है. इसमें आपको कोई मंथली सब्सक्रिप्शन फी देने की जरूरत नहीं है.

मुफ्त में मनचाहा चैनल्स देखने के लिए आपको केवल एक बार सेट-टॉप बॉक्स और एक्सेसरीज इंस्टॉल करवाने के लिए पैसे देने होते हैं. इसके बाद आप इसके कंटेंट को फ्री में देख सकते हैं. इस सर्विस को पब्लिक सर्विस ब्रॉडकास्टर Prasar Bharati ऑपरेट करता है. इस सर्विस को केवल 33 चैनल्स के साथ शुरू किया गया था लेकिन, आज इसमें 100 से ज्यादा चैनल्स हैं. आप इन चैनल्स पर फ्री में अनलिमिटेड कंटेंट देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: भारत पर चीन का वही सिद्धांत, जो रूस ने यूक्रेन पर किया लागू: राहुल गांधी

DD Free Dish चैनल लिस्ट को 7 कैटेगरी में बांटा गया है. इसमें नेशनल, रीजनल, स्टेट, एंटरटेनमेंट, हिंदी म्यूजकि, न्यूज, डिवोशनल और दूरदर्शन पार्लियामेंट्री शामिल हैं.