Vande Bharat: इस रूट पर चलेगी एक और Vande Bharat ट्रेन, सिर्फ 2 घंटे में पहुंचेंगे जयपुर

Delhi to Jaipur Vande Bharat Express: दिल्ली से जयपुर रूट पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि इसी रूट पर दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस फर्राटा भरने को तैयार है. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक संभवत: 20 मार्च को रूट पर दूसरी वंदेभारत ए

Delhi to Jaipur Vande Bharat Express: दिल्ली से जयपुर रूट पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि इसी रूट पर दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस फर्राटा भरने को तैयार है. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक संभवत: 20 मार्च को रूट पर दूसरी वंदेभारत ए

author-image
Sunder Singh
New Update
VANDE

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Delhi to Jaipur Vande Bharat Express: दिल्ली से जयपुर रूट पर सफर करने वाले यात्रियों के  लिए खुशखबरी है. क्योंकि इसी रूट पर दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस फर्राटा भरने को तैयार है. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक संभवत: 20 मार्च को रूट पर दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस को हरि झंडी दिखा दी जाएगी. बताया जा रहा है कि वंदेभारत एक्सप्रेस के चलने से रूट की दूरी बहुत कम हो जाएगी. जानकारी के मुताबिक वीक में 6 दिन वंदेभारत एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा..

Advertisment

यह भी पढ़ें : Free Ration ATM: अब गेहूं-चावल लेने के लिए लाइन में लगने से मिली मुक्ति, ATM से मिलेगा राशन

सिर्फ 2 घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली से जयपुर 
रेलवे विभाग के मुताबिक वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन जहां आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण हैं. वहीं इसकी स्पीड़ भी काफी फास्ट है.  जानकारी के अनुसार वंदेभारत दिल्ली से जयपुर 2 घंटे से भी कम समय में पहुंचा देती है. इसलिए ही रूट पर दूसरी ट्रेन की डिमांड की गई है. आपको बता दें कि फरवरी माह में मुंबई रूट पर दो वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया गया था. देश में चलने वाली ये 11वीं ट्रेन होगी. 

कई रूट्स पर हुई वंदेभारत एक्सप्रेस शुरू 
देश में वंदेभारत एक्सप्रेस अब कई रूट्स पर चलाई जा रही है. कटरा, गांधीनगर-मुंबई, नई दिल्ली-अंब अंदौरा, नागपुर-बिलासपुर आदि रूट्स पर वंदेभारत एक्सप्रेस फर्राटा भर रही हैं. आपको बता दें कि इसी साल 70 से ज्यादा वंदेभारत एक्सप्रेस चलाए जाने की योजना है.  आपको बता दें कि वंदेभारत ट्रेन सुपर फास्ट ट्रेन है.  इसकी अधिकतम गति की बात करें तो 180 किमी प्रति घंटा है.  यही नहीं 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने पर वंदेभारत को सिर्फ 52 सैकंड का समय लगता है.इसके अलावा भी ट्रेन में कई सुविधाएं दी गई हैं. जैसे जीपीएस, स्क्रीन, इंटरनेट आदि सुविधाओं  से ट्रेन को लैस किया गया है.

HIGHLIGHTS

  • जयपुर रूट पर 20 मार्च को फर्राटा भर सकती है दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस 
  • सप्ताह में 6 दिन दिल्ली से जयपुर रूट पर करेगी अप-डाउन 
INDIAN RAILWAYS Vande Bharat Express Train Delhi to Jaipur Vande Bharat Train Ticket Vande Bharat Express Train Fare दिल्ली से जयपुर
      
Advertisment