Trains Timing Change:होली से पहले बदली ट्रेनों की टाइमिंग, देखें लिस्ट

Trains Timing Change: अगर आप होली से पहले ट्रेन से घर जाने का प्लान कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि रेलवे ने ज्यादातर ट्रेनों के टाइमिंग में बदलाव किया है. जिससे आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है. इसलिए ट्रेनों के नए टाइमिंग की लिस्ट देखकर ही यात

Trains Timing Change: अगर आप होली से पहले ट्रेन से घर जाने का प्लान कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि रेलवे ने ज्यादातर ट्रेनों के टाइमिंग में बदलाव किया है. जिससे आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है. इसलिए ट्रेनों के नए टाइमिंग की लिस्ट देखकर ही यात

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
train

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Trains Timing Change: अगर आप होली से पहले ट्रेन से घर जाने का प्लान कर रहे हैं तो सावधान हो  जाएं. क्योंकि रेलवे ने ज्यादातर ट्रेनों के टाइमिंग में बदलाव किया है. जिससे आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है. इसलिए ट्रेनों के नए टाइमिंग की लिस्ट देखकर ही यात्रा प्लान करें. वहीं आपको बता दें कि रेलवे ने होली के मद्देनजर कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. जिनमें आप कंफर्म टिकट पा सकते हैं. ताकि आपका यात्रा प्रभावित न हो. साथ ही रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल भी किया है. इसलिए 139 पर कॅाल कर कैंसिल ट्रेन व रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चैक कर लें..

Advertisment

एक्सप्रेस और पैसेंजर सभी ट्रेनों में हुआ बदलाव 
रेलवे के मुताबिक कई रूट्स की ट्रेनों का टाइमटेबल चेंज किया गया है. इनमें एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. इसके अलावा कई मुख्य ट्रेनें जैसे संपर्कक्रांति एक्सप्रेस,  DWR-MYS एक्सप्रेस, बेंगलुरु जाने वाली ट्रेनों का टाइम टेबल भी बदला गया है. ज्यादा जानकारी के मुताबिक आपको रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या टोल फ्री नंबर पर कॅाल कर अपनी ट्रेन का स्टेटस जान लेना जरूरी है. अन्यथा आपको त्योहार पर परेशानी उठानी पड़ सकती है.  

यह भी पढ़ें : Gold Price: सिर्फ 5,611 रुपए में सरकार से खरीदें सोना, 11 मार्च तक है ऑफर

ये है कुछ मुख्य ट्रेनों का टाइम टेबल 
-ट्रेन नंबर 17302- DWR-MYS एक्सप्रेस- 21.05 बजे के बजाए अब 22.10 पर निकलकर अगले दिन 7.00 बजे की जगह 7.10 तक पहुंचेगी. ये नई समय सारणी 6 मार्च से लागू होगी.

-ट्रेन नंबर 12630 - NZM-YPR संपर्कक्रांति एक्सप्रेस सुबह 5.45 की जगह 5.25 पर यशवंतपुर पहुंच जाएगी. ये नया टाइम टेबल 8 मार्च से लागू होगा.
ट्रेन नंबर 16590 - MRJ-SBC एक्सप्रेस 23.59 की जगह 23.50 पर चलाई जाएगी, इसकी टाइमिंग 6 मार्च से लागू होगा.

-ट्रेन नंबर 22686 CDG-YPR एक्सप्रेस सुबह 5.45 की जगह पर अब सुबह 5.25 पर यशवंतपुर को जाएगी. ये चार मार्च से लागू होगा.
ट्रेन नंबर 16542 PVR-Y

HIGHLIGHTS

  • न्यू टाइमटेबल देखकर ही घर से निकलें, अन्यथा पड़ेगा पछताना 
  • टाइम चेंजिंग ट्रेनों में एक्सप्रेस और पैसेंजर दोनों प्रकार की ट्रेनें शामिल 
IRCTC Special Trains IRCTC Special Trains INDIAN RAILWAYSHoli 2023 Trains Timing Changed New Timing for Trains
      
Advertisment