logo-image

Train Alert: होली के बाद इन स्पेशल ट्रेनों में चल रही है लंबी वेटिंग, यहां चेक करें लिस्ट

Indian Railways: यूपी बिहार जैसे राज्यों के लिए घर गए लोग काम पर वापिस लौट रहे हैं और लगभग सभी ट्रेनों सीट खचाखच भरी हुई हैं.

Updated on: 21 Mar 2022, 10:09 AM

highlights

  • रेलवे ने यात्रियों से दलालों के चक्कर में ना पड़ने की अपील की है
  • किसी भी स्थिति में 139 पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती है

नई दिल्ली:

Indian Railways: होली खत्म होते ही सब लोग अपने-अपने कामों पर लौट रहे हैं. ऐसे में जैसे होली के घर जाने वाली भीड़ रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी हुई थी ठीक उसी तरह इस समय स्थिति बनी हुई है. यूपी बिहार जैसे राज्यों के लिए घर गए लोग काम पर वापिस लौट रहे हैं और लगभग सभी ट्रेनों सीट खचाखच भरी हुई हैं. अगले एक हफ्ते तक ट्रेनों की सीट वेटिंग पर चल रही है. ऐसे में भारतीय रेलवे होली के बाद भी स्पेशल ट्रेनें चला रहा है ताकि यात्रियों को इस दौरान भी परेशानी का अत्यधिक सामना ना करना पड़े. रेलवे की यात्रियों से विशेष अपील है कि वे ट्रेन में सीट के लिए दलालों के चक्कर ना पड़ें. किसी भी जानकारी के लिए रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क किया जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः अब इन रूट्स पर चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, Railway ने की घोषणा

इन स्पेशल ट्रेनों में चल रही है वेटिंग

22- 27 मार्च तक स्वतंत्रता एक्सप्रेस (12561) में वेटिंग रहेगी और उसके बाद दरभंगा से नई दिल्ली तक सीट उपलब्ध रहेगी.
22 मार्च से 27 तक बिहार संपर्क क्रांति (12565) में वेटिंग रहेगी और उसके बाद दरभंगा से नई दिल्ली तक सीट उपलब्ध रहेगी.
 3 अप्रैल तक अरुणाचल एक्सप्रेस (22411) में वेटिंग रहेगी और उसके बाद गोरखपुर से आनंद विहार तक सीट उपलब्ध रहेगी.
 27 मार्च तक गोरखधाम एक्सप्रेस (12555) में वेटिंग रहेगी और उसके बाद गोरखपुर से नई दिल्ली तक सीट उपलब्ध रहेगी.
 22 मार्च तक सहरसा आनंद विहार एक्सप्रेस (04411) में वेटिंग रहेगी और उसके बाद सहरसा से आनंद विहार तक सीट उपलब्ध रहेगी.
29 मार्च तक वैशाली एक्सप्रेस (12553) में वेटिंग रहेगी और उसके बाद सहरसा से नई दिल्ली तक सीट उपलब्ध रहेगी.
24- 31 मार्च तक आनंद विहार हमसफर (12595) में वेटिंग रहेगी उसके बाद गोरखपुर से आनंद विहार तक सीट उपलब्ध रहेगी.