logo-image

अब इन रूट्स पर चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, Railway ने की घोषणा

Indian Railway: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए कोई न कोई कदम उठाता ही रहता है. ताजा जानकारी के मुताबिक अब रेलवे ने कई रूट्स पर समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.

Updated on: 20 Mar 2022, 09:58 PM

नई दिल्ली :

Indian Railway: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए कोई न कोई कदम उठाता ही रहता है. ताजा जानकारी के मुताबिक अब रेलवे ने कई रूट्स पर समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ताकि यात्रियों को परेशानी का सामना न करने पड़े. मध्य रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिकपुणे-जयपुर/ करमाली के बीच 5 समर स्पेशल के 96 फेरे चलाएगा. यह ट्रेन अगले महीने से मुंबई-शालीमार, पनवेल-करमाली और नागपुर-मडगांव के लिए चलेंगी. रेलवे के अनुसार, ये ट्रेनें आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट irctc.co.in पर विशेष ट्रेन बुकिंग के लिए खोल दिया गया है.

यह भी पढ़ें : LPG सिलेंडर के दाम हुए 660 रुपए, इन्हें मिलेगा फायदा

कौन- कौन सी ट्रेनें चलाई जाएंगी

  • ट्रेन संख्या 01020 विशेष 14 अप्रैल से 16 जून तक प्रत्येक गुरुवार को शालीमार से 17.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी.
  • 01405 स्पेशल ट्रेन 9 अप्रैल से 4 जून तक प्रत्येक शनिवार को पनवेल से 22.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.00 बजे करमाली पहुंचेगी.
  • 01406 विशेष ट्रेन 9 अप्रैल से 4 जून तक प्रत्येक शनिवार को करमाली से 09.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 20.00 बजे पनवेल पहुंचेगी.
  • ट्रेन संख्या 01403 स्पेशल 8 अप्रैल से 3 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से 17.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.00 बजे करमाली पहुंचेगी.
  • 01404 स्पेशल ट्रेन 10 अप्रैल से 5 जून तक प्रत्येक रविवार को करमाली से 09.20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.35 बजे पुणे पहुंचेगी।
    ट्रेन संख्या 01401 स्पेशल 12 अप्रैल से 14 जून तक प्रत्येक मंगलवार को पुणे से 00.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.10 बजे जयपुर पहुंचेगी.
  • ट्रेन नंबर 01402 स्पेशल 13 अप्रैल से 15 जून तक प्रत्येक बुधवार को जयपुर से 00.35 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20.00 बजे पुणे पहुंचेगी.
  • 01201 स्पेशल ट्रेन 9 अप्रैल से 11 जून तक प्रत्येक शनिवार को नागपुर से 15.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.30 बजे मडगांव पहुंचेगी
  • ट्रेन संख्या 01202 स्पेशल 10 अप्रैल से 12 जून तक प्रत्येक रविवार को मडगांव से 20.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.10 बजे नागपुर पहुंचेगी.