यहां सिर्फ 1 रुपए प्रति किग्रा मिल रहा टमाटर, जानें क्या है वजह

Tomato Price: मध्यप्रदेश में टमाटर के बहुत बुरे दिन चल रहे हैं. आपको बता दें कि यहां किसान सिर्फ 1 रुपए प्रति किग्रा तक टमाटर बेचने को मजबूर हैं. क्योंकि टमाटर का उत्पादन अच्छा होने के चलते सभी किसानों के गोदाम टमाटर से भरें हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
tomato

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Tomato Price: मध्यप्रदेश में टमाटर के बहुत बुरे दिन चल रहे हैं. आपको बता दें कि यहां किसान सिर्फ 1 रुपए प्रति किग्रा तक टमाटर बेचने को मजबूर हैं. क्योंकि टमाटर का उत्पादन अच्छा होने के चलते सभी  किसानों के गोदाम टमाटर से भरें हैं. लेकिन खरीदार नहीं मिल रहे हैं. मध्यप्रदेश से यहां तक खबर आ रही है कि कुछ किसान तो टमाटर को नहर तक में बाहने को मबजूर हैं. वहीं यदि पिछले साल की बात करें तो दिसंबर माह टमाटर के रेट आसमान छू रहे थे. लगभग 40 से 50 रुपए प्रति किलो टमाटर के रेट थे. लेकिन आवक तो बढ़ी, मगर खरीदारों की कमी आ गई. जिसके चलते टमाटर का ये हाल हुआ है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Corona Booster Dose के नाम पर अकाउंट खाली कर रहे ठग, किया गया अलर्ट

दरअसल, देश में मध्यप्रदेश सबसे ज्यादा टमाटर पैदा करता है. राज्य के मोहखेड़ में एक किसान ने अपनी फसल नदी में बहा दी. जब उससे पूछा गया तो उसने बताया कि वह तुड़ाई का खर्च भी टमाटर की फसल से नहीं निकाल पा रहा है. जिसके चलते उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है. हालांकि दिल्ली की बात करें तो अभी भी 25 से 30 रुपए प्रति किलो टमाटर बिक रहा है.  वहीं मध्यप्रदेश के भी कुछ स्थानों पर 10 रुपए प्रति किग्रा बिक रहा है. लेकिन कहीं-कहीं 1 रुपए में भी टमाटक के खरीदार नहीं है. जिसके चलते मध्यप्रदेश टमाटर के किसानों को लागत तक निकालना मुश्किल

40-50 रुपए किग्रा बिका था टमाटर 
दिसंबर 2021 की अगर बात करें तो इस मौसम में टमाटर के दाम आसमान छू रहे थे. 50 रुपए प्रति किग्रा तक में टमाटर हाथ नहीं लग रहा था. पिछला मार्केट भाव देखते हुए ही इस बार किसानों ने ज्यादा जमीन पर टमाटर की खेती की. साथ ही उत्पादन भी बहुत अच्छा हुआ है. लेकिन किसानों को मुंह की खानी पड़ रही है.  टमाटर किसानों को लागत निकालना तक मुश्किल हो रहा है. इसलिए कई गांवों में किसानों ने टमाटर को पानी तक में बाह दिया.

HIGHLIGHTS

  • पिछले साल 40 से 50 रुपए किग्रा था इस सीजन में टमाटर का रेट
  • उत्पादन अच्छा होने के चलते भरे टमाटर से गोदाम 
      
Advertisment