New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/04/tolltax-41.jpg)
सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)
Toll Tax New System: देश में सड़कों का जाल बिछा हुआ है. अब ज्यादातर शहरों की दूरी घटकर कम हो गई है. क्योंकि हर शहर के लिए चमचमाती सड़क सरकार ने बना दी है. लेकिन आपको जानकर हैराना होगी कि अब सड़क एवं परिवहन विभाग टोल टैक्स कलेक्शन की टैक्नोलॅाजी इंप्रुव कर रहा है. नए सिस्टम के तहत आपको टोल नाके पर गाड़ी रोकने की जरूरत नहीं होगी. बल्कि गाड़ी की स्पीड में ही खाते से टोल टैक्स के पैसे कट जाएंगे. सड़क राज्य परिवहन मंत्री के मुताबिक नए टोल कलेक्शन का अभी परीक्षण किया जा रहा है. जल्द ही ट्रायल भी शुरू किया जाएगा. जिसके बाद फास्टैग के दिन खत्म हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें : Delhi Metro: कैश में मेट्रो कार्ड व टिकट लेने का झंझट हुआ खत्म, अब सभी स्टेशन पर UPI सुविधा हुई शुरू
अभी तक फास्टैग से कटता है टोल
आपको बता दें कि अभी तक पूरे देश में फास्टैग व्यवस्था लागू है. लेकिन आने वाले दिनों में फास्टैग का जमाना खत्म हो जाएगा. क्योंकि टोल बूथों पर टोल कलेक्शन के लिए बैरियर रहित टोल बूथों की स्थापना होना बताया जा रहा है. जिससे आपकी गाड़ी की स्पीड कम हुए बगैर ही आपके खाते से पैसा कट जाएगा. यही नहीं इससे इस झंझट से भी मुक्ति मिल जाएगी कि मैने तो कम टोल रोड यूज की है. सरकार का मानना है कि इससे टोल पर चलने वाली वीआईपी कल्चर भी खत्म हो जाएगी. जो भी गाड़ी टोल रोड से गुजरेगी खाते से पैसे कट जाएंगे. हालांकि अभी इसका परीक्षण चल रहा है, लागू कब तक होगा इसकी कोई डेट निर्धारित नहीं की गई है..
मेरठ दिल्ली हाईवे पर चल रहा परीक्षण
सरकार बैरियर-रहित टोल टैक्स कलेक्शन सिस्टम शुरू करने की योजना बना रही है. इसका परीक्षण फिलहाल मेरठ दिल्ली हाईवे पर किया जा रहा है. ब ताया जा रहा है कि परीक्षण सफल होने के बाद लागू करने की डेट निर्धारित की जाएगी. बताया जा रहा है कि इससे आपके अकाउंट से सिर्फ उतना ही पैसा कटेगा, जितना आपने टोल रोड़ को यूज किया है. परिवहन राज्य मंत्री ने बताया कि इससे लोगों का टाइम बचेगा. साथ ही टोल पर आने वाले खर्च से भी एनएएचआई को मुक्ति मिल जाएगी. परिवहन मंत्री के मुताबिक आप सिर्फ 10 सेकंड में टोल से क्रॅास हो जाएंगे.
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau