Post Office की ये स्कीम है शानदार, हर माह मिलेंगे 5000 रुपए

Post Office Scheme 2023: छोटा निवेश करने की सोचने वालों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम आपको प्रतिमाह सैलरी की तरह 5000 रुपए देती रहेगी.

author-image
Sunder Singh
New Update
postoffice 59

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Post Office Scheme 2023: छोटा निवेश करने की सोचने वालों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम आपको प्रतिमाह सैलरी की तरह 5000 रुपए देती रहेगी. जिससे आपको रिटायरमेंट की चिंता खत्म हो जाएगी. आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस की  एमआईएस (Post Office MIS) स्कीम को मंथली इनकम स्कीम से भी जाना जाता है. स्कीम के लिए उम्र की सीमा बहुत ही सरल है. यानि यदि आपके बच्चे की उम्र 10 साल है तो ये स्कीम आपके बहुत काम की साबित हो सकती है...

Advertisment

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana: इन किसानों को नहीं मिलेगा 13वीं किस्त का लाभ, नियमों में हुआ बदलाव

ज्वाइंट अकाउंट की सुविधा
मंथली सेविंग स्कीम की खास बात ये है कि इसका मैच्योरिटी टाइम बहुत कम है. सिर्फ 5 साल में आपको स्कीम का लाभ मिलना शुरु हो जाता है. साथ ही स्कीम के तहत आप सिंगल या ज्वाइंट दोनों प्रकार के अकाउंट खोल सकते हैं. वहीं स्कीम के तहत सामान्य तौर पर 6.6 प्रतिशत ब्याज मिलना लगभग तय होता है. इससे ज्यादा भी ब्याज मिल सकता है.  साथ ही पोस्ट ऑफिस की स्कीम पूरी तरह जोखिम रहित होती है. इसलिए सुरक्षा की पूरी गारंटी स्कीम के तहत आपको मिलती है...

यह भी पढ़ें : 7th Pay Commission: इन कर्मचारियो को मिलेगा फेस्टीवल एडवांस, अकाउंट में क्रेडिट होंगे 10,000 रुपए

ये है ब्याज काउंट होने का तरीका 
मंथली इनकम स्कीम के तहत यदि आप एकमुश्त 9 लाख रुपए जमा करते हैं तो  6.6  प्रतिशत की दर से प्रति वर्ष  59400  रुपए ब्याज बन जाता है.. इस धनराशि को अगर माह में कंवर्ट किया जाए तो प्रतिमाह  4950 होता है. वहीं यदि आप कम पैसा जमा  करेंगे उतना ही कम अमाउंट आप प्रतिमाह पाएंगे. स्कीम की खास बात ये है कि आपके द्वारा किया गया एकमुश्त पैसा आपको वापस मिल जाएगा..

HIGHLIGHTS

  • खासकर छोटे निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित होगी ये स्कीम 
  • एक बार पैसा जमा करने के बाद हर माह मिलेंगे पांच हजार रुपए 
Breaking news trending news matlab ki baat kaam ki baat Monthly Investment post office MIS Post Office Scheme Post Office Monthly Income Scheme khabar jra hatke
      
Advertisment