LIC की ये स्कीम देगी बंपर रिटर्न, अल्प अवधि में ही बन जाएंगे लखपती

LIC Scheme 2023: भारतीय जीवन बीमा निगम हर वर्ग को ध्यान में रखकर स्कीम लॅान्च करता है. जिनमें निवेश करके सब्सक्राइबर्स बंपर रिटर्न भी पा रहे हैं.

LIC Scheme 2023: भारतीय जीवन बीमा निगम हर वर्ग को ध्यान में रखकर स्कीम लॅान्च करता है. जिनमें निवेश करके सब्सक्राइबर्स बंपर रिटर्न भी पा रहे हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
lic scheem

सांकेतिक फोटो ( Photo Credit : News nation )

LIC Scheme 2023: भारतीय जीवन बीमा निगम हर वर्ग को ध्यान में रखकर स्कीम लॅान्च करता है. जिनमें निवेश करके सब्सक्राइबर्स बंपर रिटर्न भी पा रहे हैं. लेकिन यहां जिस स्कीम की बात हो रही है. उसका नाम आधार सिला योजना है. जिसे सिर्फ महिलाओं के लिए लॅान्च किया गया था. आज देश की लाखों महिलाएं एलआईसी की आधारसिला स्कीम का लाभ लेकर बंपर रिटर्न पा भी रही हैं. सिर्फ 29 रुपए रोज बचाकर भी स्कीम से जुड़ा सकता है. साथ ही एलआईसी हो या पोस्ट ऑफिस दोनों की स्कीम में जोखिम जीरो होता है. क्योंकि इनका शेयर मार्केट से कोई लेना-देना नहीं होता... 

Advertisment

यह भी पढ़ें : IRCTC: नए साल पर बना रहे घूमने का प्लान, सस्ते में करें अंडमान की सैर

सिर्फ 29 रुपए का निवेश बना देगा लखपति
यदि आप भी भारतीय जीवन बीमा निगम की आधार सिला योजना से जुड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्रतिदिन 29 रुपए बचाने होंगे. जैसे ही आपकी पॅालिसी मैच्योर होती है तो 4 लाख रुपए का मोटा फंड आपका बन जाता है. आधार सिला सिर्फ अच्छा रिटर्न ही निवेशक को नहीं देती है. बल्कि अन्य कई सुविधाओं से जु़ड़ने का मौका भी निवेशक को मिलता है. साथ ही इससे जुड़ने के लिए उम्र की कोई समय सीमा नहीं है. सिर्फ 8 से लेकर 55 साल की उम्र वाली कोई भी महिला इस पॉलिसी से जुड़ सकती है.  पॅालिसी के तहत कम से कम 10 साल व अधिकतम 20 साल तक निवेश किया जा सकता है. ध्यान रहे कि मैच्योरिटी पर महिला की उम्र 70 साल से अधिक नहीं होना चाहिए..

इन सुविधाओं का भी मिलेगा लाभ
एलआईसी की ये स्कीम आपको कम  से कम 75 हजार रुपए के बीमे का लाभ भी देती है. जिसकी अधिकतम सीमा 30 लाख  रुपए है. जितना ज्यादा आपका निवेश होगा मुनाफा भी उतना ही अधिक मिलता है. निवेशक  के लिए  इसमें एक्सीडेंट्स बेनिफिट का लाभ भी दिया जाता है. जानकारी के लिए यदि किसी महिला ने 20 साल के लिए पॅालिसी खरीदी है तो 10,649 रुपए सालाना प्रिमियम भरना होगा, अगले साल ये प्रिमियम घटकर कम हो जाएगा. जिसमें पॅालिसी धारक को एक्सीडेंट्स से लेकर आंशिक व पूर्व विकलांग होने पर क्लेम किया जा सकता है.

HIGHLIGHTS

  • एलआईसी ने महिलाओं के लिए डिजाइन की थी ये स्कीम, करोड़ों महिलाएं ले रही लाभ 
  • स्कीम के तहत सिर्फ 29 रुपए रोज बचाकर किया जा सकता है शुरू निवेश
  • स्कीम से जुड़ने के लिए कोई ज्यादा शर्तें नहीं, 8 साल की उम्र में भी बन जाएंगे सदस्य 

Source : News Nation Bureau

Breaking news Punjab kaam ki baat lic aadharshila plan LIC Policies LIC new policy Benefits of LIC aadharshila plan
      
Advertisment