Advertisment

IRCTC: नए साल पर बना रहे घूमने का प्लान, सस्ते में करें अंडमान की सैर

IRCTC Andaman Tour: दिसंबर तेजी से आगे बढ़ रहा है, घुमकड़ी करने वालों की भावनाएं हिलोरे मारने लगी है. कई लोग तो अभी तक ये ही डिसाड नहीं कर पाए हैं कि आखिर जाना कहां है.

author-image
Sunder Singh
New Update
andman

सांकेतिक फोटो ( Photo Credit : News nation )

Advertisment

IRCTC Andaman Tour: दिसंबर तेजी से आगे बढ़ रहा है, घुमकड़ी करने वालों की भावनाएं हिलोरे मारने लगी है. कई लोग तो अभी तक ये ही डिसाड नहीं कर पाए हैं  कि आखिर जाना कहां है. ऐसे लोगों के लिए आईआरसीटीसी शानदार पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपको अंडमान घूमने का मौका मिल रहा है. इस पैकेज में आपको गुवाहाटी से बेंगलुरु, बेंगलुरु से पोर्ट ब्लेयर, पोर्ट ब्लेयर से कोलकाता और कोलकाता से गुवाहाटी के लिए एयर टिकट मिलेगा. सभी डेस्टीनेशन पर आपको टैक्सी की व्यवस्था की गई है. साथ ही लंच, ब्रेकफास्ट, डीनर की भी व्यवस्था की गई है... 

यह भी पढ़ें : Bank Holidays: बैंक कर्मचारियों के आए अच्छे दिन, अब प्रति वीक मिलेंगी 2 छुट्टियां

ये रहेगा शेड्यूल
 आपको बता दें कि आईआरसीटीसी ने ये टूर पैकेज 6 दिन और 5 रात के लिए डिजाइन किया है. पैकेज में आपको 30 जनवरी से 4 फरवरी 2024 के बीच यात्रा करने का मौका मिलेगा. पैकेज के दौरान आपको ब्रेकफास्ट, लंच व डीनर की  व्यवस्था भी आईआरसीटीसी की ओर से मिल रही है.  सभी यात्रियों को सिंगल, डबल और ट्रिपल शेयरिंग के अनुसार होटल रूम की सुविधा मिलेगी. इस पैकेज में हर जगह के एंट्री टिकट और बोट टिकट का किराया शामिल है. पैकेज की खास बात ये है कि आपको हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा भी मिल रही है. 

इतना आएगा खर्च
आपको बता दें कि अंडमान के टूर पैकेज के तहत सिंगल ऑक्यूपेंसी के मामले में आपको 57,810 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी के मामले में 46,990 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 45,110 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से खर्च करना होगा. साथ ही बुकिंग के  लिए आपको आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. इसके अलावा निकटवर्ती कार्यालय पर भी जाकर आप अपनी बुकिंग कर सकते हैं...

HIGHLIGHTS

  • टूर पैकेज के दौरान खाने-पीने व ठहरने की उचित व्यवस्था
  • आईआरसीटीसी ने नए साल को ध्यान में रखते हुए तैयार किया किफायती पैकेज
  • 30 जनवरी को होगी टूर की शुरूआत, 4 फरवरी 2024 तक कर सकते हैं यात्रा

Source : News Nation Bureau

IRCTC Tour Package for Andaman IRCTC Andaman TourIRCTC Tour IRCTC Tour Package Indian Railway Andaman Tour irctc andaman tour package
Advertisment
Advertisment
Advertisment