logo-image

LIC की ये सरकारी स्कीम बना देगी धनवान, सिर्फ 100 रुपये के निवेश पर मिलेंगे 75,000 रुपए

LIC Aam Aadmi Bima Yojana: अगर आप छोटा सा निवेश करके लाइफ सिक्योर (life secure) करना चाहते हैं तो ये खबर आपकी खोज खत्म कर देगी.

Updated on: 03 May 2022, 06:41 PM

नई दिल्ली :

LIC Aam Aadmi Bima Yojana: अगर आप छोटा सा निवेश करके लाइफ सिक्योर (life secure) करना चाहते हैं तो ये खबर आपकी खोज खत्म कर देगी. क्योंकि लाइफ इंश्योरेंस कार्पोरेशन (Life Insurance Corporation)की स्कीम आपको बहुत छोटे निवेश यानि महज 100 रुपए के निवेश में सिक्योर लाइफ की गारंटी देती है. आपको बता दें कि भारत के लाखों लोग आज इस स्कीम से जुड़कर फायदा ले रहे हैं. आपको बता दें कि ऐसे में एलआईसी की आम आदमी बीमा कवर पॉलिसी (Aam Aadmi Insurance Cover Policy)असंगठित क्षेत्र और गरीब भूमिहीन परिवार से जुड़े लोगों को बीमा कवर प्रदान करती है. जिससे जुड़कर आप लाइफ को सिक्योर करने की गारंटी ले सकते हो. यही नहीं अन्य भी कई फायदे ये स्कीम देती है. 

यह भी पढ़ें : अक्षय तृतीया पर रिकार्ड सस्ता हुआ सोना, यहां 28777 रुपए प्रति 10 ग्राम हुई कीमत

राज्य सरकार करती है भुगतान 
दरअसल, एलआईसी की इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको हर साल 100 रुपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा. इस स्कीम के अंतर्गत बाकी के 50 प्रतिशत पैसों का भुगतान राज्य सरकार करती है. इस कारण स्कीम का कुल प्रीमियम 200 रुपये है. इसमें 100 रुपये का भुगतान आपकी ओर से किया जाता है. वहीं बाकी के 100 रुपये का भुगतान आपके लिए राज्य सरकार करती है. एलआईसी आम आदमी बीमा कवर योजना के तहत अगर बीमाधारक की प्राकृतिक मृत्यु होती है. इस स्थिति में नॉमिनी को 30 हजार रुपये दिए जाते हैं. वहीं अगर बीमाधारक की किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उसके परिजनों को 75000 रुपए का भुगतान किया जाता है. 

यह भी पढ़ें : Indian Railways: अब ट्रेन से लेकर जाइए बारात, IRCTC से खोली बुकिंग की सुविधा

इसके अलावा बीमाधारक अगर पूर्ण रूप से स्थाई विकलांग हो जाता है. इस स्थिति में भी उसको 75 हजार रुपये की धनराशि दी जाती है. इस स्कीम में विकलांगता के भी कई मापदंड चुने गए हैं. इन मापदंडों के आधार पर ही कितनी राशि आपको देनी है यह मानक तय हैं. आपको बता दें कि अगर बीमाधारक एक आंख या एक अंगुली से विकलांग हो जाता है. ऐसे में उसको 37 हजार रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा भी धनराशि मिलने की कई कंडिशन है. जिसे आप एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.