FASTag के बिना नहीं होगा गाड़ी का इंश्योरेंस, जानें कैसे खरीदें ?

FASTag खरीदने के लिए यूजर्स के पास पहचान पत्र (ID) और एड्रेस प्रूफ के साथ-साथ वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) होनी जरूरी है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Fastag-Toll

FASTag के बिना नहीं होगा गाड़ी का इंश्योरेंस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

नया साल आपके लिए कई सारी नई व्यवस्थाएं लेकर आने वाला है. दरअसल, एक जनवरी 2021 से आपकी गाड़ी पर फास्टैग लगा होना अनिवार्य हो गया है. अगले साल एक अप्रैल 2021 से FASTag ना होने पर आपकी गाड़ी का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस भी नहीं हो पाएगा. ऐसे में किसी भी समस्या से बचने के लिए जरूरी है कि इसे जल्द से जल्द बनवा लें. 

Advertisment

जानिए क्या होता है FASTag
बता दें कि FASTag एक स्टीकर होता है जो आपकी गाड़ी के विंडस्क्रीन पर लगता है. डिवाइस रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्ननोलॉजी का इस्तेमाल करता है जो सीधे टोल प्लाजा पर लगे स्कैनर से कनेक्ट होता है और फिर आपके अकाउंट से पैसे कट जाते हैं.

यह भी पढ़ें : 31 दिसंबर को आएगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट

फास्टैग खरीदने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
FASTag खरीदने के लिए यूजर्स के पास पहचान पत्र (ID) और एड्रेस प्रूफ के साथ-साथ वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) होनी जरूरी है.

यह भी पढ़ें : दिल्ली के हेल्थ मॉडल को फॉलो करेगी गुजरात सरकार, मुफ्त में होगा इलाज

यहां से खरीद सकते हैं FASTag
NHAI और 22 कई बैंक से फास्टैग स्टिकर खरीदे जा सकते हैं.

बैंकिंग आदि के माध्यम से रिचार्ज किया जा सकता है.

यह पेटीएम, एमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध हैं.

इसके अलावा Fino Payments Bank और Paytm Payments Bank भी फास्टैग जारी करते हैं.

अगर फास्टैग NHAI प्रीपेड वॉलेट से जुड़ा है, तो इसे चेक के माध्यम से या UPI/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/NEFT/नेट

अगर बैंक खाते को फास्टटैग से लिंक होता है, तो पैसे सीधे खाते से काट लिया जाता है. 

अगर Paytm वॉलेट को फास्टटैग से लिंक होता है, तो पैसे सीधे वॉलेट से काट लिया जाता है.

Source : News Nation Bureau

Paytm Payments Bank Fino Payments Bank फास्टैग कैसे बनेगा फास्टैग बैलेंस चेक Third Party Insurance फास्टैग फास्टैग क्या है What Is The Benefit Of FasTag How To Use Fastag Where To Get FasTag fastag
      
Advertisment