Advertisment

इन स्टूडेंट्स को नहीं होगी धन की चिंता, सरकार देगी 25,000 रुपए स्‍कॉलरशिप

आजकल देश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रहीं हैं. लेकिन कुछ राज्य स्पेशल स्कीम (Kanya Shree Project Scheme) चलाकर अपने यहां के स्टूडेंट्स की आर्थिक मदद कर रहे हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
kps

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

आजकल देश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रहीं हैं. लेकिन कुछ राज्य स्पेशल स्कीम (Kanya Shree Project Scheme) चलाकर अपने यहां के स्टूडेंट्स की आर्थिक मदद कर रहे हैं. आपको बता दें कि यदि आप पश्चिम बंगाल (West Bengal) से हैं तो आपको पढ़ाई के लिए पैसों की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होगी. क्योंकि राज्य सराकर 25,000 रुपए की स्कॅालरशिप (Scholarship of Rs 25,000) वहां की छात्राओं के अकाउंट में डाल रही है. ताकि वेस्ट बंगाल की छात्राओं को पढ़ाई के दौरान पैसे की चिंता न हो. वैसे तो इस योजना की शुरुआत 2013 में की गई थी. लेकिन अब किशोरियों को और सशक्‍त बनाने के लिए राज्य के सभी जिलों में हर महीने कन्याश्री प्लस योजना (Kanyashree Plus Scheme) से जुड़ी गतिविधियों को आयोजित करने का निर्णय लिया है. 

यह भी पढ़ें : सिर्फ 10 रुपए बचाकर बन जाइये करोड़पति, बहुत खास है ये स्कीम

आपको बता दें कि इस योजना का उद्देश्य लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देना, शिक्षा के स्‍तर में सुधार, भ्रुण हत्‍या को रोकना, बेटियों के जन्‍म को बढ़ावा देने और महिला सशक्तिकरण करना था. इससे लड़कियों के शिक्षा में सुधार होने के साथ ही उनकी आर्थिक मदद भी करेगा. स्कीम का लाभ केवल लड़कियों को ही लाभ दिया जाता है. इस योजना के तहत कमजोर और गरीब परिवार को लाभ मिलता है. इसमें 13 से 18 साल के उम्र की लड़कियों को एक हजार रुपए स्‍कॉलरशिप के साथ 25 हजार रुपए एकमुश्‍त दिया जाता है.

ये डॅाक्यूमेंट्स जरूरी 
इस योजना के तहत लाभ उठाने के लिए बालिका को अपना रेजीडेंस सार्टिफिकेट, स्कूल के सभी प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक की डिटेल देनी होगी. योजना का लाभ लेने के लिए उन्‍हें स्कूल से ही फॉर्म लेना पड़ेगा. इस फॉर्म में पूरी जानकारी भरने के बाद आपको इसे हेड मास्टर ऑफिस में जमा करना होगा. इसके बाद इस फॉर्म को कन्या श्री प्रकल्प योजना (Kanya Shree Project Scheme) की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.

Source : News Nation Bureau

Kanyashree Plus scheme in west bengal Kanyashree Plus scheme Benefits Kanyashree Plus scheme west bengal news कन्‍याश्री प्‍लस योजना
Advertisment
Advertisment
Advertisment