logo-image

ये लीजियेगा, घट गए LPG के दाम

बजट 2022 व्यापारियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. क्योंकि तेल कंपनियों ने LPG कॅामर्शियल सिलेंडर के दामों में भारी कटौती कर दी है.

Updated on: 01 Feb 2022, 05:59 PM

highlights

  • कॅामर्शियल सिलेंडर के अब 91.5 रुपए कम चुकाने होंगे 
  • व्यापारियों को मिली बड़ी राहत 
  • बजट सत्र के साथ हुई एलपीजी दामों में भारी कटौती 

 

नई दिल्ली :

बजट 2022 व्यापारियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. क्योंकि तेल कंपनियों ने LPG कॅामर्शियल सिलेंडर के दामों में भारी कटौती कर दी है. अब 19 किग्रा के गैस सिलेंडर पर व्यापारियों को 91.5 रुपए कम चुकाने होंगे. ताजा कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की नई दर 1907 रुपए हो गई हैं.  हालांकि, बजट के दिन एक फरवरी को बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत (LPG Gas cylinder) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. उत्तर प्रदेश की बात करें तो बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 915 रुपए है. जबकि दिल्ली यही कीमत 899.5 रुपये पर स्थिर हैं.

सस्ता हो जाएगा बाहर खाना 
आपको बता दें कि पिछले महीने यानी कॉमर्शियल गैस की कीमत में 102.50 रुपये कटौती की गई थी. 14 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ था. गौरतलब है कि कॉमर्शियल गैस का इस्तेमाल होटल और रे​स्टोरेंट में किया जाता है. 

ऐसे में संभव है कि कीमतों में कटौती के बाद आपका बाहर खाना पीना सस्ता हो जायेगा, वहीं आपको बता दें कि दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस की कीमत 91.5 रुपये घटकर 1,907 रुपये हो गई है. कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 89 रुपये गिरकर 1987 रुपये हो गई. पहले इसकी कीमत 2076 रुपये थी.