logo-image

इन कर्मचारियों की चमकी किस्मत, Account में आएंगे 2.18 लाख रुपए

7th Pay Commission: यदि आप भी केन्द्रीय कर्मचारी हैं तो आपकी किस्मत का ताला जल्द खुलने वाला है. क्योंकि जल्द ही बढ़ा हुआ डीए और एरियर (DA and arrears) संबंधित कर्मचारियों के खाते में जमा होने वाला है.

Updated on: 24 Jun 2022, 07:52 AM

highlights

  • पिछले 18 माह से डीए एरियर का इंतजार कर रहे कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर 
  • फिटमेंट फेक्टर पर भी बन सकती है सहमति 
  • 1 जनवरी को कर्मचारियों के खाते में जमा हो सकते हैं बढ़े हुए पैसे 

नई दिल्ली :

7th Pay Commission: यदि आप भी केन्द्रीय कर्मचारी हैं तो आपकी किस्मत का ताला जल्द खुलने वाला है. क्योंकि जल्द ही बढ़ा हुआ डीए और एरियर  (DA and arrears) संबंधित कर्मचारियों के खाते में जमा होने वाला है. हालाकि सरकार ने इसकी अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं की है. अगर सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों (employees and pensioners) की सलाह मान लेती है तो जल्द ही उनके खाते में 2.18 लाख रुपये एक साथ आ सकते हैं. आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय से जनवरी 2020 से जून 2021 तक रोके गए DA को देने की मांग कर रहे हैं. सूत्रों का दावा है कि एरियर और डीए को लेकर सहमति बन गई है. बस औपचारिक ऐलान मात्र बचा है. यदि ऐसा हुआ तो 1 जुलाई को कर्मचारियों की चांदी होने की पूरी संभावना है.

यह भी पढ़ें : अब कर्मचारियों को 2 नहीं, 3 मिलेंगे weekly off, सरकार ने 4 नए लेबर कोड किये जारी

आपको बता दें कि कोविड-19 महामारी के चलते वित्त मंत्रालय ने मई 2020 में DA बढ़ोतरी को 30 जून 2021 तक के लिए रोक दिया था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, संयुक्त सलाहकार तंत्र (JCM) की बैठक के अधिकारियों के साथ होगी. वित्त मंत्रालय, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग और व्यय विभाग. इसमें डीए एरियर के एकमुश्त भुगतान पर चर्चा की जानी है. ऐसे में खबरें हैं कि सरकार कर्मचारियों को 2.18 लाख रुपये तक का डीए एरियर के तौर पर दे सकती है. DA बकाया कर्मचारियों के स्तर पर निर्भर करता है. कर्मचारी व पेंशनभोगी संगठन सरकार से लगातार यह बकाया देने की मांग कर रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला है कि वेतन और भत्ता कर्मचारी का अधिकार है. बताया जा रहा है कि अब सरकार भी कर्मचारियों की मांगों को लेकर गंभीर हो गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार ने 1 जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 28 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. पहले उन्हें 17 फीसदी की दर से भुगतान किया जा रहा था. वहीं, अक्टूबर 2021 में इसे बढ़ाकर 3 फीसदी और 31 फीसदी कर दिया गया. वहीं, मार्च 2022 में एक बार फिर महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. मोटे अनुमान के मुताबिक लेवल-1 के कर्मचारियों का DA बकाया 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये तक है. लेवल-13 (7वें सीपीसी बेसिक पे स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) या लेवल-14 (वेतनमान) पर कर्मचारियों पर 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये का डीए निकाला जाता है.