Smart Tiffin: बेहद सस्ते में मिल रहा ये स्मार्ट लंच बॅाक्स, सिर्फ बोलने भर से खाना कर देगा गर्म

Smart Electric Tiffin: आधुनिकता ने व्यक्ति का जीवन इतना सरल बना दिया है कि आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. जी हां स्मार्ट फोन और वॅाच के बाद अब बाजार में स्मार्ट इलेक्ट्रिक टिफिन (Smart Electric Tiffin)आ गया है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Smart Tiffin

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Smart Electric Tiffin: आधुनिकता ने व्यक्ति का जीवन इतना सरल बना दिया है कि आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. जी हां स्मार्ट फोन और वॅाच  के बाद अब बाजार में स्मार्ट इलेक्ट्रिक टिफिन (Smart Electric Tiffin)आ गया है. इसके फीचर जान आपके होश उड़ जाएंगे. आपके बोलने भर से ये लंच बॅाक्स (lunch box)आपका खाना गर्म कर देता है. यही नहीं इसे आप अपने मोबाइल से जोड़ सकते हैं. इसके बाद यह स्मार्ट टिफिन (smart tiffin)आपकी लोकेशन को ट्रैक कर आपके घर पहुंचने से पहले आपका खाना गर्म कर देगा. अगर आप ऑफिस में हैं तो एप के माध्यम से आप खाना गर्म करने का टाइम भी सैट कर सकते हैं. जिसके बाद आपको खाना गर्म होने का नोटिफिकेशन फोन पर ही मिलेगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें : अब ये लोग भी बनवा सकेंगे E-Shram card,पात्रता में हुए ये अहम बदलाव

टाइमर कर सकते हैं सैट 
आपको बता दें कि स्मार्ट इलेक्ट्रिक टिफिन में फीचर्स की भरमार है. आपको बता दें कि इस टिफिन में ओवरहीटिंग व खाने को जलने से बचाने का भी फीचर दिया गया है. यही नहीं आप हीटिंग के लिए टाइमर भी सैट कर सकते हैं. टिफिन की खास बात ये है कि यह आपकी लोकेशन को टैक कर लेता है. साथ ही जैसे ही आप घर से 20 मिनट की दूरी पर हैं आपका खाना गर्म करके  तैयार कर देता है. आप अपने स्मार्ट फोन या वॅाच से इसे एप के माध्यम से कंट्रोल कर सकते हैं. इसके अलावा आप इसे एलेक्सा और गूगल वाइस से भी जोड़ सकते हैं. इसके लिए आपके यहां वाइफाई होना जरूरी है.

1999 में दे रहा अमेजन 
दरअसल, इस दिवाली इस टिफिन  की काफी बिक्री हुई. लेकिन अभी मार्केट में इसकी कीमत 3310 रुपए है. अमेजन ये यदि आप टिफिन को खरीदते हैं तो आपको 40 फीसदी छूट का भी लाभ मिल जाएगा. यानि 1999 रुपए आप स्मार्ट इलेक्ट्रिक टिफिन घर ला सकते हैं. आम टिफिन की तरह ये भी तीन सेट वाला होता है. बनावट की यदि बात करें तो यह अंदर से स्टील व बाहर से प्लास्टिक का बना होता है.

HIGHLIGHTS

  • एप के माध्यम मोबाइल से जुड़ जाएगा टिफिन 
  • रसोई में रखे टिफिन को आप एप के माध्यम से ही कर सकते हैं कंट्रोल 
  • अमेजन पर टिफिन को बेहद सस्ते में किया जा रहा है, ऑफर सीमित दिनों के लिए 

Source : News Nation Bureau

Smart Electric Tiffin Smart Tiffin latest news in Hindi Latest Hindi news Hindi samachar india-news Smart lunch box
      
Advertisment