logo-image

SBI Alert: कहीं आपके पास तो नहीं आया ये मैसेज, सेकंडों में हो जाएगा अकाउंट निल

SBI Alert: अगर आपका भी एसबीआई में अकाउंट हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि डिजिटल जालसाजों (digital fraudsters)के गैंग ने एसबीआई के अकाउंट्स को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. ज्यादातर ग्राहकों के पास एसएमएस पहुंच रहे हैं. जिसमें ग्राहकों से पर्सनल डिटेल्

Updated on: 20 Feb 2023, 05:44 PM

highlights

  • होली से पहले जालसाजों का ग्रुप हुआ एक्टीव, जरा सी चूक बना देगी कंगाल 
  • PIB ने किया फेक्ट चैक, गैंग को लेकर दी चेतावनी 
  • एसएमएस या ईमेल के माध्यम से मांगी जा रही जरूरी डिटेल्स

नई दिल्ली :

SBI Alert: अगर आपका भी एसबीआई में अकाउंट हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि डिजिटल जालसाजों (digital fraudsters)के गैंग ने एसबीआई के अकाउंट्स को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. ज्यादातर ग्राहकों के पास एसएमएस पहुंच रहे हैं. जिसमें ग्राहकों से पर्सनल डिटेल्स (Personal details from customers)मांगी जा रही है. कुछ ग्राहकों को लिंक भी दिया जा रहा है. जिसे क्लिक करने की अपील की गई है. क्लिक करते ही ग्राहकों के अकाउंट्स से पैसे कटने की शिकायत की गई है. एसबीआई द्वारा भेजे जा रहे  मैसेज का पीआईबी फेक्ट चैक (PIB Fact Check) किया गया. जिसमें अलर्ट किया गया है कि एसबीआई की ओर से कोई ऑफर नहीं दिया गया है. इसलिए कोई भी ग्राहक फर्जीवाड़े के चक्कर में न आएं...

इस तरह के आ रहे मैसेज 
पीआईबी से मिली जानकारी के मुताबिक, एसबीआई खाताधरकों को मैसेज भेजा जा रहा है.  जिसमें ग्राहकों को डराया जा रहा है कि आपका SBI Yono Account ब्लॉक हो गया है. साथ ही आगे लिखा है कि अपना पैन कार्ड डिटेल अपडेट करने के लिए यहां क्लिक करें. इसी के साथ एसएमएस में एक लिंक भी दिया गया है. बस लिंक पर क्लिक करते ही आपकी पर्सनल डिटेल्स ठगों के पास पहुंच रही है... 

यह भी पढ़ें : DA Hike: केन्द्रीय कर्मचारियों को मिलेगा होली गिफ्ट, 7560 रुपए बढ़कर आएगी सैलरी

PIB ने बताया फर्जी मैसेज 
पीआईबी ने लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए फेक्ट चैक किया. जिसमें पाया गया कि एसबीआई की ओर से ऐसा कोई मैसेज नहीं भेजा जा रहा है. मैसेज भेजने वाला गैंग जालसाजों का हो सकता है. साथ ही पीआईबी ने चेताते हुए कहा कि ईमेल या एसएमएस में आपसे बैंक डिटेल मांगी जाए, उसका जवाब ना दें. साथ ही यदि आपके पास कोई ऐसा एसएमएस मिले तो इसकी सूचना तत्काल report.phishing@sbi.co.in पर दें...