डिजिटली लोन देने वालों पर RBI का हंटर, अब नहीं चलेगी मनमानी

Digital Loan: अगर आप भी फेसबुक पर विज्ञापन (advertising on facebook) देखकर लोन के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं तो खबर आपके बहुत काम की हो सकती है. क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India)ने बताया है कि सोशल साइट्स पर हजारों फर्जी लोन कं

author-image
Sunder Singh
New Update
RBI

file photo( Photo Credit : News Nation)

Digital Loan: अगर आप भी फेसबुक पर विज्ञापन (advertising on facebook) देखकर लोन के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं तो खबर आपके बहुत काम की हो सकती है. क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India)ने बताया है कि सोशल साइट्स पर हजारों फर्जी लोन कंपनी संचालित हैं. जो लोगों के खातों की डिटेल जानकर चूना लगा रही हैं. या लोन का उल्टा-सीधा बिल ग्राहकों  से वसूल रही हैं. ऐसी सभी डिजटली लोन (digital loan)देने वाली कंपनियों को आरबीआई ने चेतावनी दी है. साथ ही उन्हें अपनी जानकारी साझा करने के करने के लिए कहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि आरबीआई के पास कुल 90 कंपनियों की ही डिटेल्स हैं. जबकि मार्केट में लगभग 2000 से ज्यादा डिजटली लोन देने वाली कंपनियां (digital lending companies) अपना विज्ञापन कर लोगों को ठग रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Free Ration: अब नहीं मिलेगा फ्री गेहूं, चावल, चना, नियमों में हुआ अहम बदलाव

दरअसल, कई बार खासकर स्टूडेंट्स और युवा वर्ग के पास पैसों की कमी आ जाती है. ऐसे में फेसबुक पर विज्ञापन देख डिजटली लोन के लिए आवेदन कर देते हैं. जानकारी के मुताबिक ये कंपनियां आवेदन करने वाले व्यक्ति की पूरी डिटेल फिल करा लेती हैं. इसके बाद 40-40 प्रतिशत तक ब्याज वसूलती हैं. क्योंकि लोन लेते वक्त कोई भी आवेदक ये नहीं पूछता की कितने प्रतिशत ब्याज उनको देना है, कई कंपनियां तो वास्तव में लोन देती ही नहीं, महज संबंधित व्यक्ति की डिटेल जानकर जालसाजों को शेयर तक कर देती हैं. साइबर सेल में कई फ्रॅाड़ की शिकायते आती रहती हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ऐसी कंपनियों पर एक्शन लेने की चेतावनी दी हैं. साथ ही कुछ इंस्ट्रेक्शन भी इस तरह की कंपनियों को दिये हैं.

कुल 90 कंपनियों की जानकारी 
आरबीआई से मिली जानकारी के मुताबिक उनके पास महज 90 कंपनियों की डिटेल्स हैं. जबकि मार्केट में 1100 से ज्यादा फर्जी कंपनियां संचालित हैं. जबकि इतने ही कंपनियों के एप सोशल साइट्स पर विज्ञापन कर लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं. आरबीआई ने ऐसी सभी कंपनियों को चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द वे अपना कारोबार समेटकर लोगों को चूना लगाना बंद कर दें. यही नहीं इसके लिए लोकपाल से शिकायत करने के लिए ऑप्शन दिया है. साथ ही ऐसी कंपनियों को भी कई तरह के मानक पूरे करने की सलाह दी गई है. आरबीआई के मुताबिक सभी डिजिटली लोन कंपनियों को सभी शुल्क की जानकारी एप पर देनी होगी.

कर्ज की सीमा बढ़ाने पर रोक 
कर्जदाता को बगैर बताए कर्ज की सीमा नहीं बढ़ाई जा सकती. साथ ही लोन वसूली के लिए आप ठेका नहीं दे सकते. इसके अलावा लोन लेने वाले ग्राहकों को भी कई सुझाव दिये हैं. जैसे डिजिटली लोन के लिए आवेदन करने से पहले आप उसका रिव्यू व रेटिंग अवशय चैक करें. साथ ही असली एप वही होगा जो यूजर्स की कम से कम जानकारी मांगेगा.

HIGHLIGHTS

  • सोशल साइट्स पर सैंकड़ों एप्स फर्जी, लोगों को बना रहे मूर्ख
  • महज 90 एप की ही जानकारी रिजर्व बैंक के पास मौजूद
  • लगभग 1200 एप लोगों को लगा रहे चूना, गलत तरीके से जान रहे डिटेल 


 

RBI आरबीआई डिजिटल लोन Digital Loan RBI on digital lending app Chinese app लोन ऐप loan app
      
Advertisment