logo-image

RBI: क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, ड्यू डेट के इतने दिन बाद तक कर सकते हैं पेमेंट, नहीं लगेगी पेनल्टी

आज के युग में क्रेडिट कार्ड हर व्यक्ति की जरूरत बन गया है. इसलिए लोगों की जेब में डेबिट कार्ड से ज्यादा क्रेडिट कार्ड मिलने लगे हैं. लेकिन ड्यू डेट पर बिल जमा न करने पर यजूर्स को मोटा जुर्माना भरना होता है. यदि आप...

Updated on: 24 Jul 2023, 01:42 PM

highlights

  • लोगों को क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करने को लेकर दुविधा
  • ड्यू डेट के बाद पेमेंट करने पर लगती है अच्छी-खासी पेनल्टी 
  • अब ड्यू डेट के इतने दिन बाद तक कर सकते हैं कार्ड धारक पेमेंट

 

नई दिल्ली :

Credit Payment Update: आजकल आपको ज्यादातर लोगों की पॅाकेट में किसी न किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड जरूर मिलेगा. क्योंकि क्रेडिट व्यक्ति की जरूरत बन गया है. अब लोग दूसरों से पैसा उधार मांगने के स्थान पर क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं. लेकिन कई बार क्रे़डिट कार्ड का बिल सिर का दर्द भी बन जाता है. ड्यू डेट पर कार्ड का पेमेंट न करने पर मोटी पेनल्टी लगती है. जिसे देने में यूजर्स के पसीने छूट जाते हैं. इसलिए समझदार लोग क्रेडिट कार्ड से किनारा करने लगे हैं. लेकिन आरबीआई की गाडलाइन के मुताबिक यदि आप ड्यू डेट पर पेमेंट नहीं कर पाते तो भी पेनल्टी से बचा जा सकता है. आइये जानते हैं क्या है तरीका? 

यह भी पढ़ें : UP में अब इन लोगों की हुई चांदी, प्रतिमाह 3,000 रुपए की पेंशन की घोषणा

क्रेडिट स्कोर भी नहीं होगा प्रभावित 
आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की नई गाइडलाइन के मुताबिक यदि आपकी ड्यू डेट 25 जुलाई है. साथ ही आपका पेमेंट नहीं हो पाया है तो ड्यू डेट के तीन दिन बाद यानि 28 जुलाई तक आप अपने क्रे़डिट कार्ड का पेमेंट कर सकते हैं. इसमें आपको कोई भी पेन्लटी नहीं देनी पड़ेगी. यही नहीं तीन दिन बाद बिल पे करने पर आपके क्रे़डिट स्कोर पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा. इसलिए कोशिश करें कि आप ड्यू डेट बीतने के 3 दिन बाद तक अवश्य पेमेंट कर दें. अन्यथा पेनल्टी भरना अनिवार्य हो जा जाएगा... 

चुकाना होगा भारी-भरकम जुर्माना 
साथ ही यदि आप ड्यू डेट के तीन दिन बाद भी क्रे़डिट कार्ड का पेमेंट नहीं करते हैं तो आपको भारी-भरकम जुर्माना चुकाना होगा. हालांकि ये जुर्माना अलग-अलग बैंक ने अपने हिसाब से निर्धारित किया है.  सबसे ज्यादा जुर्माना एसबीआई वसूलता है. ड्यू डेट बीतने पर प्रतिदिन 1000 रुपए तक की पेनल्टी लगा देता है.  साथ ही यदि आप जुर्माने के साथ बिल जमा नहीं करते हैं तो आपका सिबिल स्कोर प्रभावित हो जाता है. यानि आप भविष्य में कहीं से  भी  लोन लेने लायक नहीं बचते...