logo-image

Rajasthan: एम्बुलेंस में हो रही थी ड्रग्स तस्करी, 5 करोड़ रुपये का MDMA बरामद

Rajasthan Crime: राजस्थान में ड्रग्स तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. रविवार को भी देर रात पुलिस ने लगभग 5 करोड़ की MDMA बरामद की है. साथ ही चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि ड्रग्स मध्यप्रदेश के रास्ते मंगाई जा

Updated on: 02 Oct 2023, 12:36 PM

highlights

  • पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर भेजा जेल, जांच के लिए गठित की टीम
  • 60 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए किया बरामद
  • अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में कीमत बताई जा रही है 5 करोड़

नई दिल्ली :

Rajasthan Crime: राजस्थान में ड्रग्स तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. रविवार को भी देर रात पुलिस ने लगभग 5 करोड़ की MDMA बरामद की है. साथ ही चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि ड्रग्स मध्यप्रदेश के रास्ते मंगाई जा रही थी. क्योंकि जहां ड्रग्स पकड़ी गई वह मध्यप्रदेश से सटा इलाका था. खास बात ये थी ड्रग्स तस्करी के लिए एम्बुलेंस को यूज किया जा रहा था. ताकि किसी को कोई शक न हो. लेकिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मामले में संलिप्त अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है... 

यह भी पढ़ें : 2000 Rupee Note: क्या 7 अक्टूबर को रद्दी हो जाएंगे 2000 रुपए के नोट, 14 हजार करोड़ रुपए अभी शेष

पुलिस को देखकर यूटर्न मार रहा था चालक
दरअसल, धमोतर थाना प्रभारी दीपक कुमार के मुताबिक उन्हें ड्रग्स आने की मुखबिर से सूचना मिली थी. जिसके बाद उन्होने शनिवार रात को पुलिस थाने के सामने हाईवे पर नाकाबंदी की थी. तभी एक एम्बुलेंस आती दिखाई दी. पुलिस को देखते ही एम्मबुलेंस चालक गाड़ी को घुमा रहा था. तभी पुलिस को शक हुआ तो घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. जिसके पास से 60 ग्राम MDMA बरामद किया गया. जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 करोड़ बताई जा रही है. पुलिस ने टीम बनाकर अन्य ड्रग्स तस्करों की खोजबीन शुरू कर दी है. हालांकि चालक की रिमांड मांगी गई है. जिससे कुछ सुराग मिल ही जाएगा... 

चालक से पूछताछ में जुटीं पुलिस
पुलिस ने एम्बुलेंस चालक सलीम कुंजडा को गिरफ्तार कर लिया. वह इलाके के बावड़ी मोहल्ले का रहने वाला है. प्रतापगढ़ समेत राजस्थान में इसकी सप्लाई कौन कर रहा है. उसके संपर्क कहां-कहां है. उल्लेखनीय है कि दो राज्यों की सीमा पर स्थित प्रतापगढ़ में बड़े पैमाने पर ड्रग्स की तस्करी होती है. इसकी जांच चल रही है. पडौसी राज्य मध्यप्रदेश में इसके ठिकानों की खोज की जा रही है. जल्द ही ड्रग्स किसकी थी इसका पता चल जाएगा..