2000 Rupee Note: क्या 7 अक्टूबर को रद्दी हो जाएंगे 2000 रुपए के नोट, 14 हजार करोड़ रुपए अभी शेष

2000 Rupee Note Latest Update: 2000 का नोट इन दिनों खूब चर्चा में है. क्योंकि रिजर्व बैंक के मुताबिक अभी भी मार्केट में लगभग 14 हजार करोड़ रुपए शेष हैं. जिसके चलते आरबीआई ने 7 अक्टूबर तक नोट बदलने की डेट एक्सटेंड की है. लेकिन इन 7 दिनों में लगभग 3 द

author-image
Sunder Singh
New Update
2000 rs ke note

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

2000 Rupee Note Latest Update: 2000 का नोट इन दिनों खूब चर्चा में है. क्योंकि रिजर्व बैंक के मुताबिक अभी भी मार्केट में लगभग 14 हजार करोड़ रुपए शेष हैं.  जिसके चलते आरबीआई ने 7 अक्टूबर तक नोट बदलने की डेट एक्सटेंड की है. लेकिन इन 7 दिनों में लगभग 3 दिन बैंकों की छुट्टी है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इन 14 हजार करोड़ रुपए का क्या होगा. क्या वास्तव में चार दिनों में इतना पैसा बदला जा सकेगा. यदि नहीं तो इन पैसों का क्या होगा? क्या ये नोट बर्बाद हो जाएंगे. क्या इन नोटों की कानूनी निविदा समाप्त हो जाएगी? क्या आरबीआई फिर से आम लोगों को समय देगा? ऐसे तमाम सवाल लोगों के जहन में उठ रहे हैं. जिनका जवाब आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देने की कोशिश की गई है... 

Advertisment

यह भी पढ़ें : IRCTC ने लॅान्च किया सिंगापुर- मलेशिया का शानदार टूर पैकेज, सिर्फ इतने रूपए में मिलेगा घूमने का मौका

ये जानना जरूरी
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक 19 मई 2023 तक 2000 रुपए के नोट चलन में थे.  देश में 2000 रुपए के नोटों की संख्या 3.56 लाख करोड़ रुपये थी. तब से 29 सितंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक 96 फीसदी नोट वापस आ गए, लेकिन अभी मार्केट में 4 फीसदी पैसा शेष है. यानि 14 हजार करोड़ रुपए बैंकों के पास नहीं आए हैं. 30 सितंबर डेडलाइन के बाद रिजर्व बैंक ने इसी के चलते डेडलाइन को 7 अक्टूबर के लिए एक्सटेंड कर दिया था.  साथ ही कहा था कि . इन नोटों को बैंकों के ब्रांचों के अलावा आरबीआई के रीजनल दफ्तरों में डिपॉजिट कराए जा सकते हैं.

ये रहे सवालों के जवाब
7 अक्टूबर के बाद से 2000 रुपये के नोटों को आरबीआई के 19 रीजनल दफ्तरों में  बदला जा सकेगा. लेकिन सिर्फ 10 नोट ही एक बार में बदले जा सकेंगे. वहीं आपको बता दें कि 8 अक्टूबर से 2000 रुपये के नोट बैंक ब्रांचों में ना तो डिपॉजिट होंगे ना ही बदले जाएंगे. साथ ही 7 अक्टूबर के बाद से 2000 रुपये के नोटों को इंडिया पोस्ट के माध्यम से आरबीआई के 19 रीजनल दफ्तरों में भेजा सकता है.2000 रुपये के नोटों को डिपॉजिट या एक्सचेंज करने के लिए आरबीआई या सरकार के नियमों के अनुसार रेलेवेंट आईडेंटिटी डॉक्युमेंट दिखाने होंगे और आरबीआई की ओर से चार्ज भी लिया जा सकता है.

HIGHLIGHTS

  • रिजर्व बैंक ने 30 सितंबर रखी थी 2000 रुपए के नोट बदलने की अंतिम तारीख
  • अब रिजर्व बैंक 7 अक्टूबर तक एक्सटेंड की नोट बदलने की डेट
  • इस अवधि में तीन दिन है बैंकों की छुट्टी, ऐसे में सभी नोट बदला जाना मुश्किल

Source : News Nation Bureau

Rs 2000 legal tender Rs 2000 banknotes Latest news on Rs 2000 Rs 2000 notes RBI Rs 2000 notes withdraw
      
Advertisment