Rajasthan Crime: गाड़ी से कुचलकर 2 लोगों की हत्या, नांगौर में मचा बवाल, हत्या की वजह उड़ा देगी होश

Rajasthan Crime: राजस्थान के डीडवाना से दर्दनाक खबर सामने आ रही है. जहां तीन बाइक सवार युवकों को गाड़ी से कुचल दिया गया. दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि एक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. दो युवकों की हत्या से जिले में बवाल मचा

author-image
Sunder Singh
New Update
nagor34

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Rajasthan Crime: राजस्थान के डीडवाना से दर्दनाक खबर सामने आ रही है.  जहां तीन बाइक सवार युवकों को गाड़ी से कुचल दिया गया. दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि एक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.  दो युवकों की हत्या से जिले में बवाल मचा है. हर तरफ हत्या के ही चर्चे सुनने को मिल रहे है . पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ  रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आपको बता दें कि तीनों युवक बाइक पर सवार होकर मौलासर जा रहे थे. इसी बीच बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मारी गई. यही नहीं जमीन पर गिरे युवकों पर तीन बार गाड़ी चढ़ाई गई... 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Alert: 30 सितंबर के बाद रद्दी हो जाएगा 2000 रुपए का नोट , बदलने के सिर्फ 13 दिन हैं शेष, 17 दिन हैं बैंक छुट्टी

सोमवार की देर रात हुई घटना 
पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार की रात में हुई है.  तीनों युवक बाइक पर सवार होकर मौलासर से मेला देखकर वापस आ रहे थे.  तभी जैसे ही उनकी बाइक कुचामन सिटी के राणासर गांव के पास पहुंची तो पीछे से गाड़ी से जोरदार टक्कर मारी गई.  जिसकी चपेट में आकर परबतसर के बिदियाद गांव के निवासी राजू और चुन्नीलाल की मौके पर मौत हो गई. जबकि उनका तीसरा साथी कृष्णाराम गंभीर घायल हो गया. जिसका उपचार चल  रहा है. वारदात को अंजाम देने वाले कौन थे और इसका कारण क्या था, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.

अस्पताल में लगा भीड़ का तांता
वहीं आपको बता दें कि गंभीर रूप से घायल कृष्णा को देखने के लिए अस्पताल में भीड़ का तांतां लगा है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 
भीड़ को देखते हुए पुलिस अलर्ट हो गई. पुलिस हत्या के कारणों की तह तक जाने का प्रयास कर रही है. वहीं युवकों के बैकग्राउंड को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस का कहना है कि वाहन व अन्य तथ्यों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. बहुच जल्द घटना को वर्कआउट कर दिया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • मृतकों का तीसरा साथी भी हुआ गंभीर रूप से घायल, कुचामन डीडवाना की घटना
  • तीनों युवक  बाइक पर सवार  होकर मौलासर  से आ रहे थे वापस 

Source : News Nation Bureau

nagaur double murder nagaur news nagaur kuchaman-didwana didwana-kuchaman 2 youths killed in nagaur
      
Advertisment