/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/29/2000-note34-92.jpg)
सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Alert 2000 Rupee Ka Note: 2000 रुपए के नोट बदलने का सिर्फ एक माह शेष बचा है. क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक 30 सितंबर 2023 से सभी 2000 रुपए के नोट रद्दी हो जाएंगे. ऐसे में लोगों को सावधान किया जाता है कि सितंबर में सिर्फ 13 दिन ही बैंक..
सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)
Alert 2000 Rupee Ka Note: अगर अभी भी आप 2000 रुपए का नोट बैंक में जमा नहीं करा पाएं हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि सितंबर माह त्योहारी होने के चलते पूरे 17 दिन बैंक बंद रहेंगे. जिन्होने अभी तक 2000 रुपए के नोटों को बदला नहीं है, उन्हें परेशानी आ सकती है. क्योंकि 30 सितंबर 2023 के बाद 2000 रुपए के सभी नोट कबाड़ में तब्दील हो जाएंगे. इसलिए समय रहते अपने 2000 रुपए के नोट या तो बदल लें या बैंक में जमा करा दें . अन्यथा नुकसान भुगतने को तैयार रहें. क्योंकि आपके पास सिर्फ सिर्फ 13 दिन का समय ही शेष है. अगस्त के सिर्फ 2 दिन शेष बचे हैं, जिनमें रक्षाबंधन के चलते पूरे देश में बैंकों का अवकाश रहेगा.
यह भी पढ़ें : Tomato Rate Update: औकात में आए टमाटर के रेट, यहां 15 रुपए किलो तक बिक रहा टमाटर
सितंबर में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट
6 सितंबर: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बैंकों की छुट्टी
7 सितंबर को बैंक अवकाश: जन्माष्टमी (श्रावण वद-8)/श्रीकृष्ण अष्टमी
18 सितंबर को बैंक अवकाश: वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी
19 सितंबर को बैंक अवकाश : गणेश चतुर्थी
22 सितंबर को बैंक अवकाश: श्री नारायण गुरु समाधि दिवस
23 सितंबर को बैंक अवकाश: महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन
25 सितंबर को बैंक अवकाश: श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव
27 सितंबर को बैंक अवकाश: मिलाद-ए-शेरिफ़ (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन)
28 सितंबर को बैंक अवकाश: ईद-ए-मिलाद/ईद-ए-मीलादुन्नबी - (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) (बारा वफ़ात)
29 सितंबर को बैंक अवकाश: ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद इंद्रजात्रा/शुक्रवार
3 सितंबर: रविवार
9 सितंबर: दूसरा शनिवार
10 सितंबर: दूसरा रविवार
17 सितंबर: रविवार
23 सितंबर: चौथा शनिवार
24 सितंबर: रविवार
बैंक संबंधी काम अटकने की संभावना
आपको बता दें कि डिजिटली युग में बैंक संबंधी ज्यादातर काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी कई ऐसे काम हैं जिनके लिए बैंक जाना अनिवार्य होता है. ऐसे ही कामों की प्लानिंग छुट्टियों की लिस्ट देखकर जरूरी होता है. ताकि किसी भी आने वाली परेशानी से बचा जा सके.
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau