Advertisment

Indian Railways: यात्रियों को रेलवे का तोहफा, IRCTC इन रूट्स पर चलाई होली स्पेशल ट्रेनें

Indian Railways: होली की मस्ती सबको गुदगुदाती है. इसलिए हर व्यक्ति चाहता है कि वह होली अपने घर जाकर परिवार के साथ मनाएं. लेकिन कई बार ट्रेन में सीट न मिलने के चलते हर साल हजारों यात्री होली पर घर नहीं पहुंच पाते.

author-image
Sunder Singh
New Update
train

file photo( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Indian Railways: होली की मस्ती सबको गुदगुदाती है. इसलिए हर व्यक्ति चाहता है कि वह होली अपने घर जाकर परिवार  के साथ मनाएं. लेकिन कई बार ट्रेन में सीट न मिलने के चलते हर साल हजारों यात्री होली पर घर नहीं पहुंच पाते. समस्या को देखते हुए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. ऐसे में लोगों की इस परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे ने यूपी-बिहार के रूट पर कई होली स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. जानकारी के मुताबिक 11 मार्च से कई रूट्स पर होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है. 

यह भी पढ़ें : अब इन कर्मचारियों को मिलेगा होली का तोहफा, सैलरी में हो जाएगा इतना इजाफा

 आपको बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे ने यह फैसला किया है कि अभी इस रूट में कुल 13 जोड़ी अप और डाउन होली स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा. यह ट्रेन नई दिल्ली, आनंद विहार, कोलकाता , अमृतसर  और  एर्नाकुलम से यूपी और बिहार के लिए चलाई जाएंगी. यहां हम आपको होली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट साझा कर रहे हैं. लिस्ट देखकर आप टिकट बुक करा सकते हैं.

1. ट्रेन नंबर 04068/04067 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली- यह ट्रेन 10, 14, 17 और 21 मार्च को नई दिल्ली से बिहार के दरभंगा जाएगी. वहीं डाउन ट्रेन 1, 15, 18 एवं 22 मार्च, 2022 को दरभंगा से नई दिल्ली आएगी.

2. ट्रेन नंबर 04412/04411 आनंद विहार-सहरसा-आनंद विहार-यह ट्रेन 10, 14, 17 और 21 मार्च को दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से चलकर बिहार के सहरसा जाएगी. वहीं डाउन ट्रेन 11, 15, 18 एवं 22 मार्च, 2022 सहरसा से आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

3. ट्रेन नंबर 04048/04047 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार- यह ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार से चलकर बिहार के मुजफ्फरपुर को जाएगी. इस ट्रेन का संचालन 12, 16 और 19 मार्च को होगा. वहीं डाउन ट्रेन 13, 17 और 20 मार्च को होगा.

4. ट्रेन नंबर 04064/04063 आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार- यह ट्रेन आनंद विहार से  12 और 19 मार्च  से चलकर बिहार के जोगबनी जाएगी. इसके बाद यह ट्रेन डाउन 14 और 21 मार्च को  जोगबनी से आनंद विहार आएगी.

5. ट्रेन नंबर 04070/04069 आनंद विहार-सीतामढ़ी-आनंद विहार- यह ट्रेन आनंद विहार से 12, 15 और 19 मार्च से चलकर बिहार के सीतामढ़ी जाएगी. वहीं डाउन यह ट्रेन 13, 16 और 20 मार्च को आएगी.

6.  ट्रेन नंबर 04060/04059 आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार- यह ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार से 11, 15, 18 और 22 मार्च को चलकर जयनगर जाएगी. वहीं डाउन ट्रेन  12, 16, 19 और 23 मार्च को आएगी.

7.  ट्रेन नंबर 03133/03134 कोलकाता-रक्सौल-कोलकाता- यह ट्रेन बंगाल के कोलकाता से चलकर बिहार के रक्सौल जाएगी. यह ट्रेन 15 मार्च को कोलकाता से रवाना होगी और डाउन ट्रेन 16 मार्च को रक्सौल से आती है.

8. ट्रेन नंबर 09061/09062 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी-बांद्रा टर्मिनस-  यह ट्रेन मुंबई के बांद्रा टर्मिनस से चलकर बिहार के बरौनी को जाएगी. यह ट्रेन 15 मार्च को अप और 17 मार्च को डाउन चलेगी.

9. ट्रेन नंबर 04066/04065 दिल्ली-पटना-दिल्ली- यह ट्रेन दिल्ली से 15, 16, 20 और 21 मार्च, 2022 को चलेगी. यह डाउन 14, 15, 19 और 20 मार्च, 2022 पटना स्टेशन से चलेगी.

10.  ट्रेन नंबर  04076/04075 अमृतसर-पटना-अमृतसर- यह ट्रेन पंजाब के अमृतसर से 13, 14, 18 और  19 मार्च, 2022 को चलकर बिहार के पटना जाएगी. वहीं डाउन ट्रेन  16, 17, 21 और 22 मार्च, 2022 को चलेगी.

11. ट्रेन नंबर 06522/06521 एर्नाकुलम-बरौनी-एर्नाकुलम- यह ट्रेन 11, 18, 25 मार्च और 01 अप्रैल को एर्नाकुलम से बरौनी को चलेगी. वहीं डाउन ट्रेन 15, 22, 29 मार्च और 5 अप्रैल 2022 को डाउन ट्रेन आएगी.  

12. ट्रेन नंबर 04062/04061 दिल्ली-बरौनी-दिल्ली- यह ट्रेन 18 मार्च, 2022 को दिल्ली से यूपी के रास्ते बिहार के बरौनी जाएगी. वहीं 19 मार्च को यह डाउन ट्रेन आएगी.

13. ट्रेन नंबर 04078/04077 अमृतसर-बनमनखी-अमृतसर- यह ट्रेन पंजाब के अमृतसर से चलकर बिहार के बनमनखी जाएगी. यह 09, 13, 17 और 21 मार्च को अप और 11, 15, 19 और 23 मार्च, 2022 को डाउन आएगी. 

Source : News Nation Bureau

Indian Railway IRCTC train news special trains cancelled special trains in india Holi Special Trains 2022 List
Advertisment
Advertisment