अब इन कर्मचारियों को मिलेगा होली का तोहफा, सैलरी में हो जाएगा इतना इजाफा

7th pay commission: अगर आप भी केन्द्रीय कर्मचारी (central employee) हैं तो ये खबर आपके लिए हैं. क्योंकि केन्द्र की मोदी सरकार ने रक्षा विभाग (Department of Defense)के सिविल कर्मचारियों को होली का तोहफा देने का प्लान बनाया है.

author-image
Sunder Singh
New Update
7th pay

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News nation)

7th pay commission: अगर आप भी केन्द्रीय कर्मचारी (central employee) हैं तो ये खबर आपके लिए हैं. क्योंकि केन्द्र की मोदी सरकार ने रक्षा विभाग (Department of Defense)के सिविल कर्मचारियों को होली का तोहफा देने का प्लान बनाया है. जिसके बाद कर्मचारियों के खाते में 1000 से लेकर 8000 रुपए तक अलाउंस का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा. ये पैसा पद के हिसाब से अलग-अलग अमाउंट कर्मचारियों के खाते में भेजा जाएगा. जानकारी के मुताबिक कर्मचारियों के खाते में ये पैसा होली से पहले भेजने की तैयारी सरकार कर रही है. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने रक्षा विभाग के सिविल कर्मचारियों (Defence Civilian employees) का (Risk Allowance) बढ़ाने का ऐलान किया है. बता दें कि यह अलाउंस केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिश पर दिया जाता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : वाहन चालक कृपया ध्यान दें: 1 अप्रैल से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पड़ेगा महंगा, फटाफट जानें क्या हैं नई दरें

आपको बता दें कि रक्षा विभाग में कुछ कैटेगरी के सिविलियन कर्मचारी भी (Risk Allowance) पाते हैं. यह अलाउंस पद के हिसाब से अलग-अलग होता है. जानकारी के मुताबिक इस बार जो रिवीजन हआ है वह 90 रुपये से लेकर 675 रुपये महीने तक है. यानि सालाना आधार पर देखें तो करीब 1000 रुपये से लेकर 8000 रुपये सालाना तक बढ़े हैं. जानकारी के मुताबिक रक्षा विभाग के सिविलियन कर्मचारियों का रिस्‍क अलाउंस उनकी कैटेगरी के आधार पर बढ़ाया गया है. अब अकुशल कार्मिक को 90 रुपये महीना रिस्‍क अलाउंस दिया जाएगा. जबकि इसके ऊपर अर्द्ध कुशन कार्मिक को 135 रुपये, कुशल कार्मिक को 180 रुपये, नॉन गजटेड अफसर को 408 रुपये और गजटेड अफसर को 675 रुपये महीना मिलेगा.

2020 से किया गया लागू
आपको बता दें कि यह अलाउंस के हकदार वे सिविलियन कर्मचारी ही होंगे, जो इसे पाने के पात्र हैं. सभी सिविलियन कर्मचारियों के लिए इसे लागू नहीं किया गया है. उनके मुताबिक यह बढ़ोतरी 3 नवंबर 2020 से लागू की जा रही है. ऑल इंडिया अकाउंट्स कमेटी के जनरल सेक्रेटरी एचएस तिवारी ने बताया कि सरकार रक्षा विभाग के कुछ सिविल कर्मचारियों को यह भत्‍ता देती है। यह पद के हिसाब से अलग-अलग होता है. चूंकि इसे 2020 से लागू किया गया है तो कर्मचारियों को एरियर भी अच्‍छा मिलेगा.

HIGHLIGHTS

  • केन्द्र सरकार ने सिविल कर्मचारियों के अलाउंस बढ़ाने का किया ऐलान 
  • पद के हिसाब से अलग-अलग होगा सैलरी में इजाफा 
  • होली से पहले ही कर्मचारियों के खाते में बढ़ा पैसा ट्रांसफर करने की योजना 

Source : News Nation Bureau

letest news Risk Allowance Breaking news Defence Civilian employees Department of Defense kaam ki baat central employee 7th Pay Commission
      
Advertisment