Indian Railways: अगर आप ट्रेन से कहीं यात्रा करने का मन बना रहे हैं तो ये खबर पढ़ना आपके लिए बहुत जरूरी है. क्योंकि भारतीय रेलवे ने आज फिर 236 ट्रेनों को कैंसिल किया है. यही नहीं लगभग 49 ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया गया है. साथ ही कुछ ट्रेनों के स्टेशन में भी बदलाव करने की सूचना है. इसलिए कैंसिल ट्रेनों की सूचि देखने के बाद ही रिजर्वेशन करानें के बारे में सोचें. अन्यथा परेशानी में पड़ सकते हैं. कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट रेलवे ने आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. हालाकि ट्रेनों के कैंसिल होने का खास कारण रेलवे ने नहीं बताया है. बताया जा रहा है कि सफाई और पटरियों की मरम्मत के लिए ट्रेनों को कैंसिल किया गया है.
यह भी पढ़ें : अब देश भर के हाईवेज से खत्म किये जाएंगे टोल प्लाजा, नितिन गडकरी ने किया ऐलान
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक 14 सितंबर 2022 को रेलवे ने कुल 236 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है, जबकि 23 ट्रेनों को रिशेड्यूल और 49 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों को रखरखाव और परिचालन कारणों से कैंसिल करने का फैसला लिया है. आपको बता दें कि इन दिनों रेलवे आए दिन किसी न किसी रूट की ट्रेनें कैंसिल कर रहा है. ताकि ट्रेनों की साफ-सफाई व मेंटीनेंस हो सके.
मुख्य कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
03591 बोकारो स्टील सिटी (बीकेएससी) – आसनसोल मेन (एएसएन)
03592 आसनसोल मेन (ASN) – बोकारो स्टील सिटी (BKSC)
04551 भटिंडा (बीटीआई) – फाजिल्का (एफकेए)
04552 फाजिल्का (एफकेए) – भटिंडा (बीटीआई)
04601 पठानकोट (पीटीके) – जोगिंदर नगर (जेडीएनएक्स)
04602 जोगिंदर नगर (JDNX) – पठानकोट (PTK)
04647 पठानकोट (पीटीके) – बैजनाथपाप्रोला (बीजेपीएल)
04648 बैजनाथपप्रोला (बीजेपीएल) – पठानकोट (पीटीके)
04685 पठानकोट (पीटीके) – बैजनाथपाप्रोला (बीजेपीएल)
04686 बैजनाथपप्रोला (बीजेपीएल) – पठानकोट (पीटीके)
04699 पठानकोट (पीटीके) – बैजनाथपाप्रोला (बीजेपीएल)
04700 बैजनाथपप्रोला (बीजेपीएल) – पठानकोट (पीटीके)
05031 गोरखपुर (GKP) – गोंडा जं (GD)
05032 गोंडा जं (GD) – गोरखपुर (GKP)
05091 गोंडा जं (GD) – सीतापुर (STP)
05092 सीतापुर (एसटीपी) – गोंडा जं (जीडी)
05334 मुरादाबाद (एमबी) – रामनगर (आरएमआर)
05366 रामनगर (आरएमआर) – मुरादाबाद (एमबी)
05445 छपरा (सीपीआर) – वाराणसी सिटी (बीसीवाई)
05446 वाराणसी शहर (बीसीवाई) – छपरा (सीपीआर)
HIGHLIGHTS
- 49 ट्रेनों का रूट डायवर्ट करने की भी सूचना , 40 ट्रेन की गई शॅार्ट टर्मिनेट
- 34 ट्रेनों के स्टेशन में बदलाव करने की भी जानकारी की साझा
Source : News Nation Bureau