Indian Railway-IRCTC: लॉकडाउन के दौरान ट्रेन यात्रा के लिए बुक कराए गए टिकट के लिए रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

Indian Railway-IRCTC: जानकारी के मुताबिक 139 या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से टिकट रद्द कराने की स्थिति में टिकट को किसी भी टिकट काउंटर पर जमा करने की समयसीमा को यात्रा की तिथि से बढ़ाकर 9 महीने तक के लिए कर दिया गया है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Indian Railway-IRCTC

Indian Railway-IRCTC( Photo Credit : newsnation)

Indian Railway-IRCTC: अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो आपको यह खबर एक बार जरूर पढ़ लेनी चाहिए. दरअसल, रेल मंत्रालय ने 21 मार्च, 2020 से 31 जुलाई, 2020 की यात्रा अवधि के लिए कराए गए पीआरएस काउंटर टिकटों को रद्द कराने और किसी भी काउंटर से रिफंड प्राप्त करने की समय-सीमा को 6 महीने से बढ़ाकर 9 महीने कर दिया है. यह नियम निर्धारित समय सारणी वाली केवल उन रेल गाड़ियों के लिए खरीदे गए टिकटों पर ही लागू होगा जिन्हें रेलवे द्वारा रद्द किया गया था. हालांकि यह नियम समय सारणी के आधार पर चलने वाली रेल गाड़ियों के रद्द होने की स्थिति में ही लागू होगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सिर्फ 1,299 रुपये में करें हवाई सफर, Vistara ने पेश किया ये धांसू ऑफर

पीआरएस काउंटर टिकट का पूरा किराया मिलेगा वापस 

जानकारी के मुताबिक 139 या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से टिकट रद्द कराने की स्थिति में टिकट को किसी भी टिकट काउंटर पर जमा करने की समयसीमा को यात्रा की तिथि से बढ़ाकर 9 महीने तक के लिए कर दिया गया है. यात्रा की तिथि से 6 माह की समयसीमा पूरी होने के बाद अनेक यात्रियों ने टीडीआर के माध्यम से या सामान्य आवेदन के माध्यम से रेल मंडलों के दावा कार्यालय पर टिकट जमा कर दिये होंगे, उन्हें भी पीआरएस काउंटर टिकट का पूरा किराया वापस मिलेगा.

यह भी पढ़ें: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, कम समय में दूरी तय करेगी मुंबई-दिल्ली राजधानी

कोविड-19 के चलते महामारी को ध्यान में रखते हुए टिकट रद्द कराने और किराए की वापसी के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश इससे पहले भी जारी किए गए थे. निर्देशों के मुताबिक रेलवे द्वारा रद्द की गई गाड़ियों के लिए रद्द पीआरएस काउंटर टिकट को जमा कराने की समय सीमा को 3 दिन से बढ़ाकर (यात्रा का दिन छोड़कर) 6 महीने कर दिया गया था और 139 या आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट रद्द कराये जाने की स्थिति में किसी भी काउंटर से रिफंड प्राप्त करने की समय-सीमा को भी बढ़ाकर कर यात्रा की तिथि से 6 महीने कर दिया गया था. (इनपुट पीआईबी)

PRS रेलवे Ticket Reservation System Latest Indian Railway News Train Reservation Rules भारतीय रेलवे Indian Railway platform ticket Latest IRCTC News Indian Railway
      
Advertisment